Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Yuva Aayog: CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में बनेगा युवा आयोग, युवाओं के शिक्षा और रोजगार के लिए करेगी काम

Bihar Yuva Aayog: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने युवाओं के विकास को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बिहार में युवा आयोग का गठन किया जाएगा. जो युवाओं को रोजगार, शिक्षा, कौशल विकास के लिए काम करेगी.

Bihar Yuva Aayog: CM नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, बिहार में बनेगा युवा आयोग,
X

Bihar Yuva Aayog

By Neha Yadav

Bihar Yuva Aayog: बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections) नजदीक है. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने युवाओं के विकास को लेकर बड़ा फैसला लिया है. बिहार में युवा आयोग का गठन किया जाएगा. जो युवाओं को रोजगार, शिक्षा, कौशल विकास के लिए काम करेगी.

बिहार में युवा आयोग का गठन

आज मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी. जिसमे राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. बिहार युवा आयोग युवाओं के हित के लिए काम करेगी. यह कौशल प्रशिक्षण, रोजगार, शिक्षा को लेकर राज्य सरकार को सलाह देगी. यह युवाओं के लिए कादि लाभकारी सिद्ध हो सकता है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बिहार के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, उन्हें प्रशिक्षित करने तथा सशक्त और सक्षम बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने बिहार युवा आयोग के गठन का निर्णय लिया है और आज कैबिनेट द्वारा बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी भी दे दी गई है. समाज में युवाओं की स्थिति में सुधार और उत्थान से संबंधित सभी मामलों पर सरकार को सलाह देने में इस आयोग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए सरकारी विभागों के साथ यह आयोग समन्वय भी करेगा.

युवा आयोग में कितने सदस्य होंगे

बिहार युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष होगी. यह आयोग इस बात की निगरानी करेगा कि राज्य के स्थानीय युवाओं को राज्य के भीतर निजी क्षेत्र के रोजगारों में प्राथमिकता मिले, साथ ही राज्य के बाहर अध्ययन करने वाले और काम करने वाले युवाओं के हितों की भी रक्षा हो. सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देने वाले शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए कार्यक्रम तैयार कर और ऐसे मामलों में सरकार को अनुशंसा भेजना भी इसका महत्वपूर्ण कार्य होगा. राज्य सरकार की इस दूरदर्शी पहल का उद्देश्य है कि इस आयोग के माध्यम से युवा आत्मनिर्भर, दक्ष और रोजगारोन्मुखी बनें ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story