Bihar Weather News: हाजीपुर में गर्मी ने ली युवक की जान, सिविल कोर्ट में अचानक बिगड़ी तबीयत, फिर हुई मौत
Bihar Weather News: हाजीपुर से गर्मी व लू के चलते मौत होने का मामला सामने आया है. हाजीपुर हाईकोर्ट में एक व्यक्ति की हीटवेब के कारण तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गयी.
Bihar Weather News: उत्तर भारत भीषण गर्मी के प्रकोप में है. लोग चिलचिलाती धूप से परेशान है. बिहार में हीटवेब लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. इसी बीच हाजीपुर से गर्मी व लू के चलते मौत होने का मामला सामने आया है. हाजीपुर हाईकोर्ट में एक व्यक्ति की हीटवेब के कारण तबियत बिगड़ी और फिर मौत हो गयी.
गर्मी से युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक़,मंगलवार को एक युवक हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट पहुँचने के कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. कोर्ट में मौजूद लोग उसे फ़ौरन सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहाँ जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है भीषण गर्मी और लू के चलते युवक की मौत हुई है. फिलहाल युवक के पोस्टमॉर्टम के बाद मौत की वजह सामने आ पायेगी. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान में जुटी है.
लू का येलो अलर्ट जारी
बता दें इन दिनों बिहार के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. आगामी दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक़ 26 अप्रैल तक भीषण गर्मी रहने वाली है. 13 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कई जिलों में गर्म हवाएं चलेगी. बेगूसराय, गोपालगंज, बक्सर, सिवान, कैमूर, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, रोहतास, गया, लखीसराय और जमुई में इसका असर देखने को मिलेगा.