Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Weather News: बिहार में गर्मी का कहर हुआ शुरू, लोगों की हालत खराब, एक ने लू तोड़ा दम, जानिये लू से कैसे बचें?

Bihar Weather News: बिहार समेत उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. हर जिला लू और भीषण गर्मी झेल रहा है. कई जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार पहुंच चूका है.

Bihar Weather News: बिहार में गर्मी का कहर हुआ शुरू, लोगों की हालत खराब, एक ने लू तोड़ा दम, जानिये लू से कैसे बचें?
X
By Neha Yadav

Bihar Weather News: बिहार समेत उत्तर भारत में इन दिनों गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. हर जिला लू और भीषण गर्मी झेल रहा है. कई जिलों का अधिकतम तापमान 40°C के पार पहुंच चूका है. साथ ही शुष्क पछुआ हवाएं डबल अटैक कर रही है. इस बीच मंगलवार को हाजीपुर में गर्मी एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

हाजीपुर में गर्मी से युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार दोपहर युवक हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंचा था. लू के कारण कारण उसकी तबियत बिगड़ गयी. लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बात दें लू और हॉट डे से लोगों की हालत खराब होने वाली है.

लू का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बिहार में 27 अप्रैल तक गर्म दिन के साथ लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर, पटना,सहरसा, सिवान, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय में भीषण लू चलने की संभावना है. बात दें पिछले 24 घंटे में 20 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया.

घर से न निकले बाहर

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव ने लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक न निकलने की सलाह दी है. अगर किसी इमरजेंसी में बाहर निकलना पड़ रहा है तो अपने स्वास्थ का ख्याल रखे. पुरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकले.

लू से बचने के लिए क्या करें

लू बचने के लिए कोशिश करें कि आप दोपहर की धूप में बाहर न निकलें. यदि जरूरी हो तो सूती कपड़े पहन कर धूप में छाता ले कर निकलें.

लू से बचने के लिए शरीर को हमेशा हाइड्रेट रखें. साथ ही पेय पदार्थ जैसे नारियल पानी, ताजा रस, ठंडा दूध, नीबू पानी, आम पना का सेवन करते रहें.

तेज धूप से आते ही फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए.

घर से बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं जाना चाहिए. ध्यान रहे हल्का भोजन करें.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story