Bihar Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने लॉन्च किए 4 नए वोटिंग ऐप्स, अब मतदान की प्रकिया में लगेगा चार चाँद; क्या बिहार में डिजिटल चुनाव प्रक्रिया होगी सार्थक?
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार ECI टेक्नोलॉजी का पूरी तरह से इस्तेमाल करने वाली है। मतदाताओं से लेकर चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए ऐप्स और पोर्टल पेश किया गया है।

Bihar Assembly Election 2025
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल बज चुका है और इस बार चुनाव आयोग ने तकनीक को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया है। आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई डिजिटल वोटिंग ऐप लांच किये है। इनमें सबसे खास है ECINET प्लेटफॉर्म और चार नए मोबाइल ऐप्स है, जो चुनाव प्रक्रिया को पूरी तरह बदलने वाले हैं। आपको बता दें कि, यह चुनाव दो चरणों में पूरा होगा। जिसमें पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी।
क्या है 'ECINET' और इसकी खासियत?
भारत निर्वाचन आयोग ने एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म ECINET लॉन्च किया है, जिसे 'मदर ऑफ ऑल ऐप्स' कहा जाता है। यह एक ऐसा ऐप है जो चुनाव से जुड़ी 40 से ज्यादा मोबाइल और वेब ऐप्स को एक ही जगह पर लेकर आता है, जिससे चुनाव से जुड़ी सारी सुविधाएं एक साथ मिलती हैं।
Entire Election Machinery - Just a Call Away#BiharElections2025 #ECINet pic.twitter.com/8ysSnOP6Ib
— Election Commission of India (@ECISVEEP) October 6, 2025
इस प्लेटफॉर्म से आप वोटर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, अपना e-EPIC (डिजिटल वोटर कार्ड) डाउनलोड कर सकते हैं और उम्मीदवारों की जानकारी भी पा सकते हैं। ECINET में सबका डेटा तुरंत अपडेट होता रहता है और यह मतदाता, चुनाव अधिकारी और राजनीतिक दलों के लिए समान रूप से उपयोगी है। इसे Google Play Store और Apple Store से डाउनलोड किया जा सकता है, जिससे चुनावी प्रक्रिया और भी आसान और पारदर्शी बन जाती है।
अब जानिये क्या है VHA
जानकारी के अनुसार, VHA ऐप खासतौर पर मतदाताओं के लिए बनाया गया है, जिससे हर कोई आसानी से अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकता है, पोलिंग बूथ की जानकारी पा सकता है और बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से भी संपर्क कर सकता है। इसके अलावा, अगर वोटर कार्ड में कोई गलती हो तो इसके सुधार के लिए फॉर्म भी भर सकते हैं। इस ऐप की सबसे खास बात है कि, इसके जरिए आप अपना e-EPIC, यानी डिजिटल वोटर आईडी भी घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे वोट डालना और भी आसान हो जाता है।
cVigil ऐप पर करें शिकायत
अगर मतदान के दौरान आपको कोई गड़बड़ी दिखाई दे, जैसे पैसे बांटना, धमकाना या नियमों का उल्लंघन, तो आप तुरंत cVigil ऐप पर शिकायत कर सकते हैं। चुनाव आयोग ने यह वादा किया है कि, इस ऐप पर दर्ज की गई हर शिकायत पर सिर्फ 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी, जिससे चुनाव साफ-सुथरा और निष्पक्ष बनेगा।
KYC ऐप से जानिये उम्मीदवारों की पूरी कुंडली
वही, अब मतदाता अपने इलाके के उम्मीदवारों के बारे में पूरी जानकारी आसानी से KYC ऐप से जान सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप उम्मीदवार की संपत्ति, उनका आपराधिक रिकॉर्ड, उनकी पढ़ाई-लिखाई और पिछले चुनावों में उनका प्रदर्शन भी देख सकते हैं। इससे मतदाता बेहतर जानकारी लेकर समझदारी से अपना फैसला ले पाएंगे और उसी हिसाब से वोट देंगे।
Suvidha Portal और Suvidha 2.0 App
चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए Suvidha Portal और Suvidha 2.0 ऐप लॉन्च किए हैं, जिससे वे अब अपने नामांकन ऑनलाइन आसानी से दर्ज करा सकते हैं, शपथ पत्र जमा कर सकते हैं और चुनाव प्रचार या रैलियों के लिए भी डिजिटल अनुमति ले सकते हैं। इस नए तरीके से चुनावी प्रक्रिया बहुत तेज, सरल और पारदर्शी हो जाएगी, जिससे उम्मीदवारों के काम आसान हो जाएंगे और चुनाव में भी साफ़-सफाई बढ़ेगी।
