Bihar News Hindi: बिहार में सियासी उठापटक के बीच पटना समेत इन जिलों के बदले गए कलेक्टर, पढ़िए पूरी लिस्ट
Bihar News Hindi: बिहार में सियासी हलचल के बीच आईएएस अधिकरियों के तबादले किए गए हैं। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बने हैं। शीर्षत अशोक कपिल को पटना का नया डीएम बनाया गया है।
Bihar News Hindi: बिहार में सियासी हलचल के बीच आईएएस अधिकरियों के तबादले किए गए हैं। पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव बने हैं। शीर्षत अशोक कपिल को पटना का नया डीएम बनाया गया है। बताया जा रहा है कि पांच जिलों के कलेक्टर का तबादला किया गया है। साथ ही कई विभागों के सचिव भी बदले गए हैं। बिहार सरकार ने पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गोपालगंज, लखीसराय जैसे कई जिलों के डीएम का ट्रांसफर कर दिया है। वहीं, शीर्षत कपिल अशोक पटना के नये डीएम बनाये गये हैं।
इन जिलों के डीएम बदले
राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है। भागलपुर के मौजूदा डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्फरपुर का डीएम बना दिया गया है। वहीं, मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार को गृह विभाग में सचिव के पद पर तैनात किया गया है। सरकार ने लखीसराय के डीएम का भी तबादला किया है। एसएफसी के सीएमडी रजनीकांत लखीसराय के नये डीएम होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव मकसूद आलम को सीएम हाउस से हटाकर जिले में तैनात किया गया है। उन्हें गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है।
देखें ट्रांसफर की पूरी लिस्ट
- चंद्रशेखर सिंह, मुख्य कार्यालय प्रभारी
- कपिल अशोक, पटना डीएम
- नवल किशोल चौधरी, भागलपुर डीएम
- रजनीकांत, लखीसराय के डीएम
- सुब्रत कुमार, मुजफ्फरपुर के डीएम
- मकसूद आलम, गोपालगंज के डीएम
- अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव और ग्रामीण विकास
- कें.सेंथिल कुमार प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग
- पंकज कुमार प्रधान सचिव, PHED विभाग
- सफीना ए.एन, अपर सदस्य राजस्व पार्षद
- एन. सरवन, कुमार सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
- दयानिधान पाण्डेय, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
- दीपक आनंद, सचिव वित्त विभाग
- मनोज कुमार, सचिव पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग
- मोहम्मद सोहैल, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
- प्रणव कुमार, सचिव गृह विभाग
- नीलम चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त कोसी प्रमंडल सहरसा
- संजय दूबे प्रमंडलीय ,आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल
- हिमांशु कुमार राय, विशेष सचिव योजना एवं विकास विभाग
- राहुल कुमार, निर्देशक बिहार संग्रहालय
- जयप्रकाश सिंह, भविष्य निधि निदेशालय वित्त विभाग
- विशाल राज, राज्य परिवहन आयुक्त पटना
- अनिल कुमार, जलजीवन हरियाली ग्रामीण विकास विभाग