Begin typing your search above and press return to search.

Teacher Transfer News: शिक्षक ट्रांसफर: करीब 2 लाख टीचर चाहते हैं तबादला, सामने आई ये बड़ी वजह

Teacher Transfer News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है. करीब 1,90,332 शिक्षकों ने अब तक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमे से 85 प्रतिशत शिक्षकों ने घर से दूरी होने के कारण तबादले के लिए आवेदन किया है.

Teacher Transfer News: शिक्षक ट्रांसफर: करीब 2 लाख टीचर चाहते हैं तबादला, सामने आई ये बड़ी वजह
X

Teacher Transfer

By Neha Yadav

Teacher Transfer News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है. करीब 1,90,332 शिक्षकों ने अब तक तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. इनमे से 85 प्रतिशत शिक्षकों ने घर से दूरी होने के कारण तबादले के लिए आवेदन किया है. वहीँ अन्य ने पारिवारिक वजह बताई है.

दरअसल, बिहार शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर एक दिसंबर से 15 दिसंबर तक आवेदन मंगाए थे. शिक्षा विभाग ने कहा था, विशेष समस्या के कारण जो शिक्षक अपना तबादला चाहते हैं, शिक्षा विभाग द्वारा कहा गया था कि विशेष समस्या से ग्रसित होने के कारण इच्छुक शिक्षक/शिक्षिका द्वारा स्थानांतरण के लिए विकल्प दिया गया है. जिसमे शिक्षक किसी विशेष समस्या और कारण का चयन कर सकते हैं. शिक्षकों को तबादले के कारण के लिए सात ऑप्शन दिए गए थे. जिसमे असाध्य रोग, गंभीर बीमारी और दिव्यांगता आदि शामिल है. इसके साथ ही स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को स्थान के लिए 10 विकल्प देने का अवसर मिलेगा. उन सात कारणों में लाइलाज बीमारी, गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, ऑटिज्म / मानसिक दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता, पति-पत्नी का पदस्थापन और वर्तमान पदस्थापन की दूरी है.

15 दिसंबर को अंतिम तिथि थी. 15 दिसंबर की मध्य रात्रि तक ई शिक्षा कोष पोर्टल पर बड़ी संख्या में शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया. रविवार तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर 1,90,332 शिक्षकों ने आवेदन किया है. आवेदन करने वाले शिक्षकों में 1,62,167 ऐसे शिक्षक हैं, जिन्होंने घर से दूरी होने के कारण स्थानातंरण के लिए आवेदन किया है. यानी 85 प्रतिशत आवेदन लंबी दूरी में पदस्थापन के कारण ही आये हैं. वहीँ 16,356 शिक्षक पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर तबादला चाहते हैं. 5,575 शिक्षकों ने अपनी खुद की समस्‍या के आधार ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है.

85 प्रतिशत आवेदन लंबी दूरी के वजह से किया गया है, ऐसे में शिक्षा विभाग के लिए शिक्षकों का ट्रांसफर मुश्किल हो सकता है. शिक्षा विभाग के अनुसार, जनवरी के प्रथम सप्ताह तक शिक्षकों के तबादले हो सकते हैं. जितने ऑनलाइन आवेदन आये हैं सभी की जांच शुरू की जायेगी. जांच के बाद शिक्षकों के तबादले शुरू हो जाएंगे. 31 दिसंबर तक स्‍कूलों के आवंटन का काम पूरा कर लिया जाएगा. ताकि नए साल 2025 जनवरी से शिक्षक स्कूल में अपनी सेवा देना शुरू कर दें.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story