Begin typing your search above and press return to search.

Teacher News: इन शिक्षकों की जाएगी नौकरी, शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप, जानिये क्या है मामला

Teacher News:

Teacher News: इन शिक्षकों की जाएगी नौकरी, शिक्षा विभाग के आदेश से मचा हड़कंप, जानिये क्या है मामला
X
By Neha Yadav

Teacher News: बिहार शिक्षा विभाग लगातार एक्शन मोड में हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव लापरवाही बरतने वाले के शिक्षकों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शिक्षकों की एक और गड़बड़ी सामने आयी है. सरकारी स्कूलों के शिक्षक ई-शिक्षाकोष ऐप पर फर्जी हाजिरी लगा रहे थे.

जानकारी के मुताबिक, मामला बेतिया जिले का है. यहाँ सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ई-शिक्षाकोष ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी में गड़बड़ी पकड़ी गई है. शिक्षक ई-शिक्षाकोष ऐप पर एक ही फोटो बार-बार अपलोड करके ऑनलाइन हाजिरी लगा रहे हैं. हाजिरी लगाने के लिए एक ही फोटो का कई बार इस्तेमाल किया गया. मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

दरअसल, इसका खुलासा तब हुआ जब शिक्षा विभाग ने हाजिरी के डेटा का विश्लेषण किया. विश्लेषण के दौरान डाटा देख अधिकारी भी हैरान रह गए. जाँच में पता चला कि शिक्षक ई-शिक्षाकोष ऐप पर ऑनलाइन हाजिरी के नियमो का पालन नहीं कर रहे हैं. कोई एक ही फोटो का इस्तेमाल बार बार करा रहा है तो कोई स्कूल परिसर से बाहर खेत या अन्य जगहों से फोटो अपलोड कर रहा है.

मामला सामने आते ही शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर जांच के आदेश दिए हैं. अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने कहा, कई शिक्षक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. नियमो के अनुसार, शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली दिनांक 1 सितंबर, 2024 से लागू की गई है. स्कूल परिसर के विद्यालय परिसर के 500 मीटर के भीतर ही उपस्थिति दर्ज करनी है. यह साथ ही शिक्षकों को लाइव फोटो दर्ज करना होगा. लेकिन कई शिक्षक इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

विभाग के संज्ञान में यह गंभीर बात आई है कि कुछ शिक्षकों द्वारा इस ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली में धोखाधड़ी करने का प्रयास किया गया है. अपलोड किए गए फोटोग्राफ का अवलोकन करने पर यह पाया गया है कि कई शिक्षकों ने एक ही फोटोग्राफ बार-बार, कई दिनों तक अपलोड किया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि उक्त शिक्षक उन दिनों विद्यालय में उपस्थित नहीं थे और किसी अन्य व्यक्ति ने पहले से खींचे गए फोटोग्राफ का उपयोग कर उपस्थिति दर्ज की है. इसके अतिरिक्त यह भी देखा गया है कि कुछ शिक्षक अपनी उपस्थिति प्रणाली में विद्यालय परिसर के बाहर जैसे खेत या अन्य स्थानों से अस्पष्ट फोटोग्राफ अपलोड कर रहे हैं.

यह कृत शिक्षक आचरण संहिता का उल्लंघन है और एक गंभीर अपराध है. विभाग में 1 सितम्बर 2024 से ही प्रतिदिन के फोटोग्राफ डेटाबेस में संग्रहीत हैं और उनकी विस्तारपूर्वक जाँच की जाएगी. दैनिक उपस्थिति में छेड़छाड़ गंभीर कदाचार के श्रेणी में आता है. ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

इसके अलावा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि वे उक्त गतिविधियों (उपस्थिति) पर लगातार निगरानी रखें तथा अनुश्रवण करें. शिक्षकों के उपस्थिति डेटा और शिक्षकों द्वारा अपलोड किए गए दैनिक आगमन और प्रस्थान फोटोग्राफ की गहन जाँच समय-समय पर करें तथा सभी संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट विभाग को शीघ्र उपलब्ध करायें. साथ ही संबंधित विद्यालय के निरीक्षणकर्ता द्वारा यदि इस बात को संज्ञान में नहीं लाया जाता है तो यह माना जायेगा की इस तरह के कृत में निरीक्षणकर्त्ता की भी सहभागिता है तथा इन्हे इस अपराध/कृत के लिए दण्डात्मक (सेवामुक्ति आवश्यक्तानुसार) कार्यवाई की जाएगी. साथ ही साथ संबंधित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी की भी संलिप्तता मानी जायेगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story