Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Teacher News: अब शिक्षकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारी को दिया निर्देश

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीँ, जब से शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का तबादला किया है तब से शिक्षकों की समस्या में और भी बढ़ोतरी हुई है

Bihar Teacher News: अब शिक्षकों की समस्याओं का जल्द होगा समाधान, शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारी को दिया निर्देश
X

Bihar Teacher News

By Neha Yadav

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. वहीँ, जब से शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का तबादला किया है तब से शिक्षकों की समस्या में और भी बढ़ोतरी हुई है. वहीँ शिक्षकों का कहना है उनकी शिकायतें नहीं सुनी जा रही है न हो कोई समाधान निकाला जा रहा है. ऐसे में बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए दिशा निर्देश जारी किया है.

बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने निर्देश दिया है कि शिक्षकों की शिकायतों का समाधान स्थानीय स्तर पर ही किया जाए. क्योंकि शिक्षक हर छोटी समस्याओं के लिए भी राज्य मुख्यालय पहुंच जाते हैं जिससे सरकारी कामकाज बाधित होता है और शिक्षकों को भी परेशानी होती है.

जारी आदेश में कहा गया है कि "यह देखा जा रहा है कि विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकगण सीधे राज्य मुख्यालय में आ जाते हैं. ज्ञात हो कि इस विभाग का स्थापना बल लगभग 10 लाख का है. अगर इस बल का आंशिक प्रतिशत भी अपनी समस्याओं को लेकर राज्य मुख्यालय में आए तो यह संख्या काफी बड़ी हो जाएगी. इसमें शिक्षकगण को समस्या होगी और विभाग के कार्यों के संचालन में समस्या उत्पन्न होगी. शिकायतों के समाधान के लिए शिक्षा विभाग में पूर्व से ही एक सुगम व्यवस्था कायम है. फिर भी विभिन्न कारणों से शिक्षकगण राज्य मुख्यालय में पहुंचकर विभिन्न पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करने का प्रयत्न करते हैं.

हाल ही में हुए स्थानांतरण से संबंधित शिकायतों को लेकर शिक्षकगण सीधे राज्य मुख्यालय में पहुंच रहे हैं. इस संबंध में पूर्व में भी स्पष्ट किया गया है कि जिला के अंदर की स्थापना संबंधित समस्याओं को जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति द्वारा केस-टू-केस विचार कर यथोचित कार्रवाई की जाएगी. अत्यंत ही विशेष स्थिति में अंतर जिला मामले राज्य स्तर पर विचाराधीन होंगे. यह भी स्पष्ट किया जाता है कि जो भी शिकायतें हैं वे ऑन लाईन माध्यम से ही ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज करायी जाएंगी. पोर्टल के माध्यम से प्राप्त स्थापना से संबंधित मामलों को सीधे जिला स्थापना समिति के समक्ष रखा जायेगा.

पोर्टल के माध्यम से प्राप्त अन्य मामलों में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया जायेगा. इन सभी शिकायतों का नियमित अनुश्रवण राज्य स्तर पर जिलावार नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा किया जा रहा है. शिकायतों को ऑन लाईन ही प्राप्त किया जायेगा और आवश्यकता पड़ने पर विशेष स्थिति में ही संबंधित शिकायतकर्त्ता से भौतिक रूप से कागजात/आवेदन प्राप्त किये जायेंगे. सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story