Begin typing your search above and press return to search.

Bihar SIR Draft Voter List: वोटर लिस्ट से हटाए गए 65 लाख लोगों के नाम, कहीं आप का नाम कट तो नहीं गया? एक क्लिक में ऐसे करें सर्च

Bihar SIR Draft Voter List: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly elections) होने वाले हैं. उससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करवाया. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर(Bihar SIR draft list) दिया है.

Bihar SIR Draft Voter List
X

Bihar SIR Draft Voter List

By Neha Yadav

Bihar SIR Draft List: पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly elections) होने वाले हैं. उससे पहले चुनाव आयोग ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) करवाया. विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद संशोधित वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर(Bihar SIR draft list) दिया है. इस लिस्ट में 7.24 करोड़ लोगों के नाम शामिल है. जबकि 65 लाख से ज्यादा नामों को हटा दिया गया है.

1 अगस्त 2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया का पहला स्टेप पूरा हो चूका है. जिसके बाद चुनाव आयोग ने पहली ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी है. चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की है. चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट के अनुसार, 7.24 करोड़ लोगों के नाम शामिल है. जबकि 65 लाख से ज्यादा मतदाताओं केवोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं.

जिन 65 लाख मतदाताओं का नाम चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से हटाया है उसमे से 22.34 लाख मतदाताओं की मौत हो चुकी है. वहीँ, इसके अलावा 36 लाख 28 हजार मतदाता ऐसे हैं जो या तो दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं या उनका कोई पता नहीं है. 7 लाख 1 हजार मतदाता हैं एक से ज्यादा जगह पर इनरोल हैं. जिसके चलते 65 लाख मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया है.

ऐसे में सभी लोगों के मन में यही सवाल है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं कैसे पता चलेगा. तो बता दें, चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर कोई भी व्यक्ति अपना नाम चेक कर सकता है. तो आइए आपको बताते है कैसे चेक करें अपना नाम.

बिहार वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें - How to check name in Bihar Draft voter List

  • सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/download-eroll?stateCode=S04 पर जाएं.
  • स्क्रीन पर स्टेट, जिला, असेंबली कांस्टीट्यूएंसी, सिलेक्ट लैंग्वेज और रोल टाइप का ऑप्शन दिखेगा.
  • वहां अपना जिला सिलेक्ट करें.
  • जिला सिलेक्ट करने के बाद विधानसभा को चुनें.
  • इसके बाद ROLL Type वाले विकल्प में SIR Draft 2025 को चुनकर कैप्चा भर दें.
  • आपके सामने कई सारी लिस्ट आ जाएगी आपके पास मतदान केंद्र को चुनने का ऑप्शन आएगा. मतदान केंद्र चुन लें .
  • फिर आपके सामने PDF डाउनलोड का ऑप्शन आएगा उसपर क्लीक करें और अपना नाम देख लें.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story