Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Schools Closed: बिहार में सभी स्कूल बंद, बच्चों के साथ शिक्षकों की भी रहेगी छुट्टी, इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

Bihar Schools Closed:

Bihar Schools Closed: बिहार में सभी स्कूल बंद, बच्चों के साथ शिक्षकों की भी रहेगी छुट्टी, इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल
X
By Neha Yadav

Bihar School Closed: पटना: बिहार में गर्मी से हाहाकार मची हुई है. सोमवार को गर्मी से दर्जनों बच्चों और शिक्षकों की तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. बिहार सरकार ने 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इस बार शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी.

15 जून तक स्कूल रहेंगे बंद


भीषण गर्मी और लू की चपेट को देखते हुए बिहार सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की तरफ से छुट्टी को लेकर आदेश में जारी किया गया है. जारी आदेश के अनुसार, 11 जून से 15 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे. आदेश में कहा गया है कि कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिनांक 10.06.2024 से दिनांक 14.06.2024 तक राज्य के अनेक स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति बने रहने की सूचना दी गयी है. उक्त सूचना के आलोक में दिनांक 11 से 15 जून, 2024 तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान सभी विद्यालयों के शिक्षक भी अवकाश पर रहेंगे.

बकरीद के अवकाश की घोषणा



वहीँ ईद अल अजहा यानी बकरीद के अवकाश को लेकर शिक्षा विभाग ने एक और आदेश जारी किया गया है. आदेश में कहा गया है कि ईदुल जोहा (बक्रईद) के लिए निर्धारित अवकाश में आंशिक संशोधन कर सामान्य विद्यालयों के लिए दिनांक 18.06.2024 के बदले दिनांक-17.06.2024 एवं उर्दू विद्यालयों के लिए दिनांक 18.06.2024 से 20.06.2024 के बदले दिनांक 17.06.2024 से 19.06.2024 अर्थात् कुल 03 दिनों का अवकाश स्वीकृत किया जाता है.

18 जून को खुलेंगे विद्यालय

पहले दिनांक-18 जून से लेकर 20 जून तक बकरीद ले अवकाश की छुट्टी की घोषणा की थी. जिसमे संशोधित कर सामान्य विद्यालयों के लिए 17 जून तक कर दी गयी है. यानी अब सामान्य विद्यालय सीधे 18 जून को खुलेंगे.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story