Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Samuhik Vivah: बिहार में हुआ अनोखा सामूहिक विवाह, एक ही मंडप में दो समुदाय की शादी, पंडितों ने पढ़े वैदिक मंत्र, तो मौलाना कलमा

Bihar Samuhik Vivah: बिहार के गोपालगंज जिले में ऐसा सामूहिक विवाह हुआ जिसे देख सभी हैरान हो गए. यहाँ मंगलवार शाम एक ही मंडप में हिंदू और मुस्लिम जोड़े की एक साथ शादी हुई. हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों ने अपने- अपने तरीके से शादी की.

Bihar Samuhik Vivah: बिहार में हुआ अनोखा सामूहिक विवाह, एक ही मंडप में दो समुदाय की शादी, पंडितों ने पढ़े वैदिक मंत्र, तो मौलाना कलमा
X
By Neha Yadav

Bihar Samuhik Vivah: बिहार के गोपालगंज जिले में ऐसा सामूहिक विवाह हुआ जिसे देख सभी हैरान हो गए. यहाँ मंगलवार शाम एक ही मंडप में हिंदू और मुस्लिम जोड़े की एक साथ शादी हुई. हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों ने अपने- अपने तरीके से शादी की.

जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार शाम बाबा भूतनाथ शांति सेवा संस्थान, लामीचौर के तत्वावधान में यहाँ प्रखंड के लामीचौर पश्चिम टोला स्याही नदी के तट पर इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहाँ बिहार के गोपालगंज और सीवान जिलों के आलावे उत्तर प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर तथा गुजरात के कच्छ जिलों से शादी के बंधन में बंधने के लिये वर- वधू परिजनों के साथ यहां पहुंचे थे. यहाँ 21 जोड़ों की शादी कराई गई. इन 21 जोड़ों में चार मुस्लिम समुदाय के थे.

अलग समुदाय होने के चलते एक ही मंडप में एक तरफ विवाह की वेदी सजी थी तो दूसरी तरफ निकाह का कबूलनामा हो रहा था. पंडितों ने हिंदू जोड़ों के लिए मंत्र पढ़े तो मौलवियों ने मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया. एक तरफ वैदिक मंत्र पढ़े जा रहे थे, तो बगल में मौलाना कलमा पढ़ रहे थे. और इस तरह वैदिक मंत्रोच्चार और कबूलनामा के बीच 21 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई. इस अनोखे शादी की हर तरफ चर्चा ही रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story