Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Result LIVE: तेजस्वी यादव राघोपुर में टाइट फाइट में फंसे, मैथिली ठाकुर लगातार आगे; पढ़ें दिग्गज नेताओं की सीटों की क्या है कंडीशन

Bihar Result LIVE: बिहार चुनाव रिजल्ट में तेजस्वी यादव राघोपुर से टाइट फाइट में, अलीनगर से मैथिली ठाकुर आगे। शुरुआती रुझानों में एनडीए 150 के पार। दिग्गजों की सीटों का ताजा अपडेट।

Bihar Result LIVE: तेजस्वी यादव राघोपुर में टाइट फाइट में फंसे, मैथिली ठाकुर लगातार आगे; पढ़ें दिग्गज नेताओं की सीटों की क्या है कंडीशन
X
By Ragib Asim

Bihar Result LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए 151 सीटों के साथ बड़ी बढ़त बनाए हुए है। महागठबंधन 80 के करीब सिमटता दिख रहा है और कई सीटों पर बहुत करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है।

तेजस्वी यादव राघोपुर में टाइट फाइट में

राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव सिर्फ कुछ सौ वोटों की मामूली बढ़त बनाए हुए हैं। यहां उन्हें भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार कड़ी चुनौती दे रहे हैं। यह चुनाव की सबसे हाई-प्रोफाइल लड़ाइयों में से एक बन गया है।

मैथिली ठाकुर की अलीनगर से मजबूत बढ़त

अलीनगर में भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर लगातार बढ़त बढ़ा रही हैं। शुरुआती तीन राउंड में उन्हें चार हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त मिल चुकी है, जो उन्हें हॉट सीट में मजबूती से आगे रखती है।

दिग्गज नेताओं की सीटों पर बड़ी हलचल

कटिहार सदर में तारकिशोर प्रसाद आगे  तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की बढ़त  छपरा में खेसारी लाल यादव की सीट पर कांटे की टक्कर
लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पीछे जाले से जीवेश मिश्रा आगे शहरी दरभंगा से मंत्री संजय सरावगी मजबूत बढ़त में

जनसुराज की स्थिति

प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी कई सीटों पर शुरुआती रुझानों में मुकाबले में दिख रही है। करगहर से ऋतेश पांडे पीछे चल रहे हैं जबकि कुछ अन्य सीटों पर पार्टी को शुरुआती बढ़त मिली है।

शाम तक साफ होगी पूरी तस्वीर

मतगणना राउंड बढ़ने के साथ रुझान तेजी से बदल रहे हैं। राजनीतिक हलकों में गतिविधि बढ़ी हुई है। शाम तक बिहार की नई सरकार को लेकर स्थिति काफी हद तक साफ हो जाएगी। अभी एनडीए मजबूत स्थिति में दिख रहा है और महागठबंधन दबाव में है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story