Bihar Railway News: टला बड़ा रेल हादसा, दो हिस्सों में बंट गई चलती मालगाड़ी, लोगों में दहशत..
बिहार में चलती मालगाड़ी का कपलिंग हुक अचानक खुल गया, कपलिंग हुक खुलने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिसे देख लोंगो में दहशत फैल गई.

Bihar Railway News: बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा रेल हादसा टल गया, मालगाड़ी का कपलिंग हुक अचानक खुल गया, कपलिंग हुक खुलने से ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई, जिसे देख लोंगो में दहशत फैल गई. जिससे एक घंटे तक रेलवे लाइन बाधित रही.
दरअसल बुधवार की सुबह बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ स्टेशन के पास एक मालगाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई, मालगाड़ी के दो हिस्सों में बट जाने से मालगाड़ी की आधे से अधिक बोगियों को लेकर इंजन कुछ दूर चला गया. मालगाडी को दो टुकडों में बंटा देख लोगों में दहशत फैल गई. बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मालगाड़ी की कपलिंग हुक खुलने की वजह से हादसा हुआ.
स्टेशन मास्टर ने की हादसे की पुष्टि
बुधवार सुबह 7:28 बजे बाढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर मिल्की चक के पास मालगाड़ी का कपलिंग का हूक खुल गया, जिसके कारण बोगियां अलग-अलग हो गईं. स्टेशन मास्टर मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, हुक लगाने के बाद मालगाड़ी को रवाना किया गया. इस घटना के कारण लगभग 1 घंटे तक रेलवे लाइन बाधित रही.
रेलवे गार्ड और अन्य कर्मचारियों ने कपलिंग को जोड़ा
कपलिंग हुक खुलने के बाद इंजन के साथ कुछ बोगियां करीब 100 मीटर आगे निकल गई, जबकि पीछे के डिब्बे वहीं रुक गए, रेलवे अधिकारी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्टेशन पर मौजूद कर्मी और रेलवे गार्ड ने मिलकर मालगाड़ी के कपलिंग को जोड़ा. रेलवे अधिकारियों ने कपलिंग हुक खुलने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
मालगाड़ी को बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया
यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से स्टेशन पर यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, तकनीकी खामी को दूर करने के बाद मालगाड़ी को बाढ़ से बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया.