Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Politics : टिकट कटा तो पूर्व विधायक ने पार्टी को दिया 'श्राप', बोले- वो कभी CM नहीं बन पाएगा

Bihar Politics : टिकट नहीं मिलने पर नाराज नेताओं ने अपनी असंतुष्टि खुलकर जाहिर की और चुनावी समीकरण बदलने का संकेत दे डाला।

Bihar Politics : टिकट कटा तो पूर्व विधायक ने पार्टी को दिया श्राप, बोले- वो कभी CM नहीं बन पाएगा
X
By Meenu Tiwari

Bihar Politics : बिहार के भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व राजद दोनों दलों में टिकट की लड़ाई ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। नेताओं के बागी तेवर और नाराजगी ने बड़हरा को पूरे बिहार में राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना दिया है।


इस बार भाजपा ने वर्तमान विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को टिकट थमाया, लेकिन इस फैसले से पार्टी के एक वरीय नेता बागी हो गए। टिकट नहीं मिलने पर नाराज नेताओं ने अपनी असंतुष्टि खुलकर जाहिर की और चुनावी समीकरण बदलने का संकेत दे डाला।


राजद ने बड़हरा सीट के लिए राम बाबू सिंह को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया, जिसके बाद पार्टी के पूर्व विधायक सरोज यादव ने नाराजगी की सारी सीमाएं पार कर दीं। टिकट मिलने की अंतिम तिथि से ठीक पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी नेतृत्व को “भ्रष्ट” बताया और तीखा आरोप लगाते हुए कहा- "मैं श्राप देता हूं कि वो मुख्यमंत्री कभी नहीं बन पाएगा।"


टिकट की कटौती के बाद सरोज यादव ने समर्थकों के साथ मंदिर में बैठक की और अपनी नाराजगी खुलकर सामने रखी। उनका तीखा बयान इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिससे वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। समर्थकों ने जहां उनकी मजबूती की सराहना की, वहीं कई लोगों ने इसे राजनीति में मर्यादा का उल्लंघन बताया।


बागी नामांकन से चुनावी समीकरण बदलने के आसार

अपनी नाराजगी के साथ सरोज यादव ने बगावत का रास्ता चुन लिया और शुक्रवार को बड़हरा विधानसभा सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया। अब यह मामला पूरे जिले में चुनावी चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। विरोध और समर्थन का सिलसिला सोशल मीडिया और जनसभाओं में जारी है।


Next Story