Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Politics News: महिलाओं के खाते में पहुंची 10 हजार करोड़ रूपये की राशि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया राशि का अंतरण

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने आज 21 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया.

Bihar Politics News: महिलाओं के खाते में पहुंची 10 हजार करोड़ रूपये की राशि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया राशि का अंतरण
X
By Anjali Vaishnav

Bihar Politics News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की 21 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रूपये की राशि का अंतरण किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी महिला लाभार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए साथ ही CM नीतीश का धन्यवाद भी दिया.

बात दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का शुभारंभ 26 सितम्बर 2025 को किया गया था, उस दिन 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार' योजना के अंतर्गत राज्य की 75 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार प्रति लाभुक की दर से 7500 करोड़ की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से हस्तांतरित की गयी थी। 03 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा 25 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से 2500 करोड़ रूपये की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरित की गयी थी। आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 21 लाख महिला लाभुकों को 10 हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से 2100 करोड़ रूपये की राशि डी०बी०टी० के माध्यम से अंतरित की गयी। अब तक कुल 1 करोड़ 21 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 10 हजार करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गयी है।

महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर: CM नीतीश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। इसके तहत आर्थिक सहायता के रूप में 10000 रु० की प्रारंभिक राशि दी जाएगी। महिलाओं के रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर 2 लाख रु० तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी। स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित इस योजना के माध्यम से राज्य एवं देश के आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

लाभार्थी महिलाओं ने साझा किया अनुभव

आज के कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की लाभार्थी ललिता सिंह जो बांका जिला की रहनेवाली हैं और शीतला जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदी हैं, वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ी हुयी थीं। ललिता सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुये बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में व्यापक बदलाव आया है। जीविका से जुड़ने के साथ ही 10 हजार रूपये कर्ज लिया और सिलाई मशीन खरीदकर अपने परिवार का भरण पोषण शुरू किया। नीतीश भैया के कारण हमारे परिवार का जीवन-यापन अच्छे ढंग से हो रहा है। हमलोगों के जीवन में जो बदलाव आया है, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जो मुझे 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त हुयी है उसका उपयोग एक और सिलाई मशीन लेकर करूँगी जो दो लाख रूपये और प्राप्त होगा उससे एक सिलाई सेंटर खोलूँगी और अपने यहां 15-20 महिलाओं को रोजगार दूँगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भैया को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूँ।

'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की लाभार्थी संगीता देवी जो मुजफ्फरपुर जिला की रहनेवाली हैं और गंगा जीविका समूह से जुड़ी जीविका दीदी हैं, संगीता देवी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा करते हुये बताया कि जीविका समूह से जुड़ने के बाद मेरे जीवन में व्यापक बदलाव आया है। जीविका से जुड़ने के साथ ही 50 हजार रूपये कर्ज लिया और दो कट्ठा में सब्जी की खेती शुरू की और अपने परिवार का भरण पोषण शुरू किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ० चन्द्रशेखर सिंह, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, जीविका की अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अभिलाषा कुमारी शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी, लाभार्थी एवं गणमान्य व्यक्ति जुड़े हुये थे।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story