Begin typing your search above and press return to search.

Ritesh Pandey News: एक्टिंग के बाद अब राजनीति में हाथ आजमायेंगे भोजपुरी स्टार रितेश पांडे, इस सीट चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Ritesh Pandey News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. इस बार कई नए चेहरे राजनीति में आजमाना चाहते हैं. इसी कड़ी में एक जाने माने चेहरे की एंट्री हो चुकी है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे(Singer Ritesh Pandey) ने राजनीतिक ऐलान कर दिया है.

Ritesh Pandey News: एक्टिंग के बाद अब राजनीति में हाथ आजमायेंगे भोजपुरी स्टार रितेश पांडे,
X

Ritesh Pandey News

By Neha Yadav

Ritesh Pandey News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है. इस बार कई नए चेहरे राजनीति में आजमाना चाहते हैं. इसी कड़ी में एक जाने माने चेहरे की एंट्री हो चुकी है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे(Singer Ritesh Pandey) ने राजनीतिक ऐलान कर दिया है. सिंगर रितेश पांडे चुनाव लड़ सकते हैं

सिंगर रितेश पांडे लड़ सकते हैं चुनाव

गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे और हैलो कौन हम बोले… गाने से पहचान बनाने वाले भोजपुरी गायक रितेश पांडे शुक्रवार को कैमूर जिले के भभुआ पहुंचे थे. रितेश पांडे जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचे थे. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. रितेश पांडे भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. हालाँकि उन्होंने अधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है.

रितेश पांडे ने अभी यह भी जाहिर नहीं किया है वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि एनडीए की टिकट से संभावना जताई जा रही है. क्योंकि प्रेस वार्ता के दौरान रितेश पांडे ने एनडीए सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. देश का विकास तभी संभव है जब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हो. उन्होंने ऐसी शिक्षा प्रणाली की वकालत की जिससे बच्चे स्कूल आने के लिए उत्सुक हों.

पीएम मोदी की जमकर तारीफ

रितेश पांडे ने ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर से पूरा पाकिस्तान कांप उठा. मैने पहली बार सुना और देखा है कि भारत के वीर जवानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मार गिराया. इससे भारत का विश्व में नाम बढ़ गया. इस ऑपरेशन सिंदूर के लिए मैं नरेंद्र मोदी जी का सराहना करता हूं"

कौन है रितेश पांडे

रितेश पांडेय भोजपुरी गायक, मॉडल और अभिनेता हैं. भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. ह अपनी एक्टिंग और गायकी से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. रितेश पांडेय का जन्म 14 मई 1991 को सासाराम, बिहार में हुआ है. रितेश पांडे ने अपना फिल्मी सफर साल 2014 में शुरू किया था. वहीँ, एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में ‘बलमा बिहार वाला 2’ से किया था. इनका सबसे हिट गाना ‘हेलो कौन’ है. इस गाने ने यूट्यूब पर एक बीलियन से भी ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं. इनक ‘लौंडिया लंदन से लाएंगे गामा भी बहुत फेमस है.रितेश पांडेय के गानो का फैंस के बीच काफी क्रेज देखा जाता है. वहीँ अब रितेश पांडेय राजनीती में हाथ आजमाएंगे.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story