Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Police Transfer News:औरंगाबाद जिले में पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 30 अधिकारियों का तबादला

Bihar Police Transfer News: पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार को जिले के30 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

UP PCS Transfer News 2025: UP में एक साथ  41 PCS अधिकारियों का तबादला
X

Transfer news

By Anjali Vaishnav

Bihar Police Transfer News: बिहार के औरंगाबाद जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास जारी है, इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है.गुरुवार को एसपी ऑफिस की ओर से लेटर जारी कर कुल 30 पुलिस कर्मियों के ट्रांसफर की जानकारी दी गई है.

एसपी अंबरीश राहुल ने जिले में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारने और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इस फेरबदल को जरूरी माना. उनका कहना है कि नए अधिकारियों की नियुक्ति से पुलिस प्रशासन के कामकाज में ताजगी आएगी और स्थानीय पुलिस थानों में बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सकेगा.

फहीम आजाद खान को दाउदनगर थानाध्यक्ष से नगर सर्किल के अंचल निरीक्षक बनाया गया, मृत्युंजय कुमार उपाध्याय को नगर अंचल निरीक्षक से जिला आसूचना इकाई के प्रभारी, शंभू कुमार जिला आसूचना इकाई से रफीगंज थाना अध्यक्ष नियुक्त हुए.

• विकास कुमार को देव थाना अध्यक्ष से दाउदनगर थाना प्रभारी के रूप में स्थानांतरित किया गया.

• मधु कुमारी को रफीगंज अंचल निरीक्षक से पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित किया गया.

• राम जी प्रसाद टंडवा थानाध्यक्ष से रफीगंज अंचल निरीक्षक बनाए गए.

• ललित कुमार को सिमरा थाना प्रभारी से पुलिस कार्यालय में स्थानांतरित किया गया.

देखिए पूरी लिस्ट.




Next Story