Police Transfer News 2025: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 62 पुलिसकर्मियों के तबादले, देखिए किसे कहां मिली तैनाती
Police Transfer News 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections) होने वाला है. विधानसभा चुनाव होने से पहले लगातार प्रशानिक फेरबदल किया जा रहा है. पुलिस विभाग में भी लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है.

Police Transfer News 2025
Police Transfer News 2025: पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections) होने वाला है. विधानसभा चुनाव होने से पहले लगातार प्रशानिक फेरबदल किया जा रहा है. पुलिस विभाग में भी लगातार ट्रांसफर-पोस्टिंग की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस विभाग में एक बार फिर फेरबदल किया गया है. 62 पुलिस निरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है.
पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग ने बुधवार को तबादले और पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है. जिसके अनुसार, सभी पुलिस निरीक्षकों को 1 अगस्त, 2025 तक नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करना होगा. इसे लेकर सभी संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इसकी जानकारी दे दी गई है. ताकि तत्काल प्रभाव से सभी पुलिस निरीक्षकों की स्थान पर पोस्टिंग कराई जा सके.
जिन जिलों के पुलिस निरीक्षकों का तबादला हुआ है उसमे बेगूसराय, नालंदा, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, जहानाबाद, नवादा, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, जमुई, मुंगेर, बांका, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया जिला शामिल हैं. कुछ स्थिति में यह आदेश लागू नहीं होगा. ऐसे अफसर जो सेवानिवृत्ति होने वाले हैं, गंभीर चिकित्सीय समस्या है या पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में है तो बदलाव होगा.
देखें लिस्ट
