Bihar Police Suspend: गश्ती के दौरान आराम करना पड़ा महंगा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड...
Bihar Police Suspend: बिहार के पटना जिले के दो महिला सिपाहियों और एक पीटीसी जवान को निलंबित कर दिया गया हैं. इसके साथ ही थाने के ओडी पदाधिकारी पैंट की बटन और बेल्ट खोलकर आराम फरमा रहा था. जिसे भी निलंबित किया गया हैं.

Bihar Police Suspend: बिहार के पटना जिले में काम के बीच जरा सा आराम दो महिला सिपाहियों और एक पीटीसी जवान को काफी महंगा पड़ गया. इन तीनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया हैं. इस पुरे घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने तीनों पर कड़ी कार्रवाई की.
पूरा मामला कुछ दिनों पहले का हैं जब गश्ती के दौरान दो महिला सिपाहियों और एक पीटीसी जवान का विडियो वायरल हुआ. इस विडियो में देखा गया कि गश्ती कर रहे ये पुलिसकर्मी आराम फरमा रहे हैं. ये अधिकारी बेल्ट और पैंट का बटन खोलकर आराम कर रहे थे. वहीं विडियो वायरल होने के बाद एसएसपी अवकाश कुमार ने मामले की जाँच करने का आदेश दिया और जांच रिपोर्ट आने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. इनमें गश्ती गाड़ी पर सवार डीपीसी निरंजन कुमार यादव, महिला सिपाही पूजा कुमारी और महिला सिपाही अनीता कुमारी को निलंबित किया गया हैं.
इतना ही नहीं बुद्धा कॉलोनी थाने एक और ओडी पदाधिकारी को बर्खास्त किया गया हैं. दरअसल इसी थाने के गश्त लगाने वाली डायल 112 की गाड़ी का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे 3 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया हैं. इसके साथ ही थाने के ओडी पदाधिकारी पैंट की बटन और बेल्ट खोलकर आराम फरमा रहा था. जिसे भी निलंबित किया गया हैं.
मामले की जाँच कर रहे कप्तान अवकाश कुमार ने बताया की विडियो वायरल होने पर जांच की गई जिसमे पता चला की गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों की लापरवाही बरती थी जो बर्दाश्त के बाहर हैं. गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहना चाहिए. फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ अभी बाकि है साथ ही संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी की जानी हैं.