Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Police News: पुलिस वाले भूलकर भी न करें ये काम, वरना जा सकती है नौकरी, DGP का सख्त फरमान

Bihar Police News: सेल्फी लेना किसे नहीं पसंद लेकिन कहा जाये सेल्फी लेने पर आपकी नौकरी जा सकती है तो. जी हाँ बिहार में पुलिस वालों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से फरमान जारी किया गया है. पुलिस वालों को अब किसी व्यक्ति के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ सकता है.

Bihar Police News: पुलिस वाले भूलकर भी न करें ये काम, वरना जा सकती है नौकरी, DGP का सख्त फरमान
X
By Neha Yadav

Bihar Police News: पटना: सेल्फी लेना किसे नहीं पसंद लेकिन कहा जाये सेल्फी लेने पर आपकी नौकरी जा सकती है तो. जी हाँ बिहार में पुलिस वालों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से फरमान जारी किया गया है. पुलिस वालों को अब किसी व्यक्ति के साथ सेल्फी लेना भारी पड़ सकता है. उनपर कार्रवाई हो सकती है.

बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी किया है. डीजीपी विनय कुमार ने सभी क्षेत्रीय आईजी, डीआईजी और जिलों के एसपी को पत्र भेजकर इसका पालन कराने के निर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है. अब कोई भी पुलिस अधिकारी और पुलिस जवान किसी भी व्यक्ति के साथ सेल्फी नहीं लेंगे.

बिहार के आम जन, स्थानीय प्रतिनिधि या मीडिया कर्मियों के साथ सेल्फी लेना सख्त मना है. यदि किसी से शिष्टाचार भेंट भी कर रहे हैं तो सेल्फी लेने से बचे. अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मचारी इसका पालन नहीं करते हैं. तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उनके खिलाफ आचार नियमावली के प्रावधानों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल, कुछ लोग पुलिस अधिकारियों के साथ सेल्फी लेकर उसका गलत तरह से इस्तेमाल करते हैं. लोगों को साथ की फोटो दिखा कर नजदीकी संबंध होने का धौंस दिखाते हैं. साथ ही करीबी सम्बन्ध बताकर पुलिस कर्मचारियों पर गलत कार्य करने का दबाव बनाते हैं. इस सम्बन्ध में कई शिकायतें मिली थी जिसके बाद पुलिस मुख्यालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story