Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Police News: SSP की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 500 पुलिस अधिकारियों पर FIR, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Bihar Police News: बिहार में बड़ी कार्रवाई हुई है. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना में एक साथ 500 पुलिस पदाधिकारी पर केस दर्ज हुआ है. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

Bihar Police News: SSP की बड़ी कार्रवाई, एक साथ 500 पुलिस अधिकारियों पर FIR, वजह जान रह जाएंगे हैरान
X
By Neha Yadav

Bihar Police News: बिहार में बड़ी कार्रवाई हुई है. राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidan Police Station) में एक साथ 500 पुलिस पदाधिकारी पर केस दर्ज हुआ है. इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.

एसएसपी अवकाश कुमार का आदेश

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने पूरे जिले के थानाध्यक्ष, एसडीपीओ और एसपी के साथ क्राइम मीटिंग की थी. मीटिंग में सभी सिटी एसपी भी मौजूद थे. बैठक में पता चला कई पुलिस कर्मचारी ट्रांसफर होने के बाद केस का अनुसंधान किसी दूसरे पदाधिकारी को दिए बिना ही चले गए. संबंधित केस को थाने में दूसरे पुलिस पदाधिकारी को हैंडओवर नहीं दिया. जिसके चलते कई केस पेंडिंग हैं.

500 पुलिस पदाधिकारी पर केस दर्ज होगा

जिले के अलग अलग थानों के 500 से ज्यादा पुलिस जो केस के अनुसंधान पदाधिकारी थे. बिना केस हैंडओवर चले गए. जिसके बाद पटना के एसएसपी ने 500 पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. इन पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज होगा. केस दर्ज होने के बाद पुलिस अनुसंधान पदाधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी और निलंबन की कार्रवाई हो सकती है.

डीजीपी ने दिया था आदेश

बता दें, कुछ दिन पहले डीजीपी विनय कुमार ने भी इसे लेकर आदेश जारी किया था. उन्होंने कहा था, तबादले के बाद पुलिस पदाधिकारी को अपने मामलों की जांच का प्रभार किसी दूसरे अधिकारी को देना होगा. अगर किसी जिले के पुलिस पदाधिकारी का मामले के अनुसंधानकर्ता रहते हुए इनका किसी दूसरे जिले में तबादला होता है तो पुलिस पदाधिकारी को मामलों का प्रभार किसी दूसरे अधिकारी या थानेदार को सौंपना होगा. साथ ही अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी NOC भी लेना होगा. उन्हें केस का प्रभाव सौंपने से संबंधित NOC वहां के SP से लेना होगा. NOC के आधार पर ही उन्हें आगे का वेतन मिलेगा. वरना उन्हें वेतन नहीं मिलेगा.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story