Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Police News: DGP का फरमान, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी व अधिकारी नहीं पहनेंगे कैजुअल ड्रेस, आदेश जारी

Bihar Police News: बिहार के पुलिस कर्मियों और अफसरों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए नया फरमान जारी हुआ है. किसी भी अधिकारी को ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट और अन्य कैजुअल ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी गई है.

Bihar Police News: DGP का फरमान, ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी व अधिकारी नहीं पहनेंगे कैजुअल ड्रेस, आदेश जारी
X
By Neha Yadav

Bihar Police News: बिहार के पुलिस कर्मियों और अफसरों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए नया फरमान जारी हुआ है. किसी भी अधिकारी को ड्यूटी के दौरान जींस-टीशर्ट और अन्य कैजुअल ड्रेस पहनने पर रोक लगा दी गई है. इसे लेकर डीजीपी विनय कुमार द्वारा आदेश जारी किया गया है.

बिहार पुलिस मुख्यालय के डीजीपी विनय कुमार ने सभी महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप-महानिरीक्षक आदि को कैजुअल ड्रेस पहनने को लेकर आदेश जारी किया है. DGP विनय कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियो को ड्यूटी के दौरान सरकार द्वारा निर्धारित वर्दी या परिधान ही पहनना होगा. पुलिस मुख्यालय में सोमवार एवं शुक्रवार को पुलिसकर्मियों के लिए वर्दी धारण करना अनिवार्य है.

सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मि को इस आदेश का पालन करना होगा. कोई भी अधिकारी जिंस, टी-शर्ट और अन्य परिधान को धारण नहीं करेगा. सभी नियम का करें. ताकि पुलिस व्यवस्था को सशक्त और प्रभावी बनी रहे.

दरअसल, डीजीपी विनय कुमार ने हाल ही में महानिदेशक नियंत्रण कक्ष और सोशल मीडिया सेंटर का भ्रमण किया था. इस दौरान उन्होंने देखा था कि पदाधिकारी और कर्मी अपने सिविल ड्रेस एवं वर्दी केबजाय कार्यस्थल पर जींस, टी-शर्ट एवं अन्य परिधान धारण कर घूम रहे थे.इस लोगों पर गलत प्रभाव पड़ रहा था. इसको देखने के बाद डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए आदेश जारी कर दिया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story