Bihar Police Constable Admit Card 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे और यहां से करें डाउनलोड
Bihar Police Constable Admit Card 2025: CSBC ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा(Bihar Police Constable Recruitment Exam) का एडमिट कार्ड (Bihar Police Constable Admit Card 2025) जारी कर दिया है.

Bihar Police Constable Admit Card 2025: बिहार में पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा(Bihar Police Constable Recruitment Exam) का एडमिट कार्ड (Bihar Police Constable Admit Card 2025) जारी कर दिया है.
16 जुलाई से होगी परीक्षा
केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19,838 पदों पर भर्ती कर रही है. जिसके लिए 16 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और 3 अगस्त 2025 निर्धारित की गई हैं. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 17 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड का इंतज़ार कर रहे थे जो आज जारी कर दिया गया है.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 एडमिट कार्ड सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी किया गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, पिता का नाम, परीक्षा की तिथि और समय समेत अन्य जानकारी होगी.
Bihar Police Constable Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर Download e-Admit Card. (Advt. No. 01/2025) पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन आईडी या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
- अब कैप्चा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
- उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें
