Begin typing your search above and press return to search.

Bihar NIA Raid: बिहार में दो जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आतंकी फंडिंग से जुड़ा है मामला, देखें पूरी खबर...

Bihar NIA Raid:बिहार में NIA ने बुधवार को भोजपुर और भागलपुर 2 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. कार्रवाई आतंकी फंडिंग मामले से जुड़े होने के शक में की गई है.

Bihar NIA  Raid: बिहार में दो जगहों पर NIA की ताबड़तोड़ कार्रवाई, आतंकी फंडिंग से जुड़ा है मामला, देखें पूरी खबर...
X
By Anjali Vaishnav

Bihar NIA Raid: बिहार में NIA लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है, इसी कड़ी में NIA ने बुधवार को बिहार में भोजपुर और भागलपुर 2 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की है. यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को हुई तीन जाली नोट तस्करों की गिरफ्तारी से जुड़ी है. इस कार्रवाई में पाकिस्तान से जुड़े संभावित लिंक सामने आ रहे हैं.भागलपुर में भी NIA ने एक आरोपी के घर छापा मारा, जहां से जाली नोट और विस्फोटकों से जुड़ी जानकारी मिली.

भोजपुर जिले में छापेमारी

भोजपुर जिले के छतरपुरा (चौरी थाना क्षेत्र) और कोरनडिहरी (सहार थाना क्षेत्र) गांवों में NIA की टीम ने सुबह-सुबह छापेमारी की. इन गांवों में दो संदिग्धों के घरों की जांच की गई. एक संदिग्ध का बेटा मोहम्मद नेहाल दिल्ली में रहता है, जबकि दूसरे का बेटा मोहम्मद वारिस जाली नोटों के मामले में पहले से ही जेल में बंद है. यह छापेमारी 5 सितंबर 2024 को हुई तीन जाली नोट तस्करों की गिरफ्तारी से जुड़ी है, जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े होने का संदेह है.

भागलपुर जिले में छापेमारी

भागलपुर जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में NIA ने नजरे सद्दाम के घर पर छापेमारी की. नजरे सद्दाम को 5 सितंबर 2024 को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जब उसके पास से दो लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए थे. पूछताछ में पता चला था कि पाकिस्तान में छपे जाली नोट नेपाल के रास्ते भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाए जाते थे.

5 सितंबर 2024 की घटना से जुड़ी है कड़ी

बता दें कि NIA की यह कार्रवाई 5 सितंबर 2024 को हुई एक घटना से जुड़ी हुई है, जब लगभग दो लाख रुपये के जाली नोटों के साथ तीन तस्करों को मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में पाकिस्तान से जाली नोटों की खेप आने की बात सामने आई थी. गिरफ्तार तस्करों में नजरे सद्दाम, मोहम्मद वारिस मोहम्मद जाकिर हुसैन शामिल थे. इनके पास से 500-500 रुपये के 390 जाली नोट, एक चोरी की बाइक और एक काला बैग बरामद हुआ था.

मामले का पाकिस्तानी कनेक्शन

पूछताछ में पता चला था कि पाकिस्तान में छपे जाली नोट नेपाल के रास्ते भारत के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाए जाते थे. नजरे सद्दाम ने बताया था कि उसे पाकिस्तान में छपे नोट नेपाल के रास्ते मिले थे. वह और उसके साथी पटना से जम्मू-कश्मीर जाने वाले थे. सद्दाम ने यह भी बताया कि वह पहले भी तीन बार जाली नोटों की खेप जम्मू-कश्मीर पहुंचा चुका है.


Next Story