Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News : ठंड से ठिठुरा बिहार, किशनगंज का पारा 6.5 डिग्री लुढ़का, हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ी

बिहार में ठंड से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। गुरुवार को राजधानी में खिली धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड से मामूली राहत मिली

Bihar News : ठंड से ठिठुरा बिहार, किशनगंज का पारा 6.5 डिग्री लुढ़का, हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ी
X
By yogeshwari varma

Bihar News 25 जनवरी । बिहार में ठंड से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है। गुरुवार को राजधानी में खिली धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड से मामूली राहत मिली। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ठंड से राहत मिलने की उम्मीद की संभावना नहीं के बराबर बताई है।

इसी बीच ठंड के कारण अस्पताल में हार्ट अटैक मरीजों की संख्या बढ़ी है। पटना मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश में सबसे ठंडा किशनगंज रहा जहां का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा पटना और भागलपुर का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 8.2 डिग्री, पूर्णिया का 8.8 डिग्री और वाल्मीकीनगर का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके. पटेल ने गुरुवार को कहा कि अगले एक दो दिनों में कड़ाके की ठंड जारी रहेगी। इस दौरान दिन में धूप निकल सकती है। पटना में अभी 'सीवियर कोल्ड डे' जारी रहेगा। 29 जनवरी तक शीतलहर के जारी रहने की उम्मीद है।

इसी बीच अस्पतालों में हार्ट अटैक और हाइपरटेंशन के मरीज बढ़े हैं। बताया जाता है कि पटना के इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पीएमसीएच और आईजीआईएमएस में एक जनवरी से 24 जनवरी तक 475 से ज्यादा मरीज भर्ती हुए हैं। चिकित्सकों के मुताबिक, ठंड के कारण हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। ब्लड क्लाटिंग के कारण हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

Next Story