Bihar News: माता-पिता नहीं ले गये महाकुंभ... तो बेटी ने उठाया ऐसा भयानक कदम, परिजन बोले- मेला नहीं ले जाने से थी नाराज़...
Bihar News: बिहार से एक हैरान करने का मामला सामने आया हैं. महाकुंभ ना लेकर जाने पर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. नाराज़ होकर किशोरी ने ये कदम उठा लिया. घटना के बाद से परिवारजनों में गम की लहर छाई हुई हैं.

Bihar News: बिहार से एक हैरान करने का मामला सामने आया हैं. जहां महाकुंभ ना लेकर जाने पर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली. परिवार वाले महाकुंभ गये लेकिन किशोरी को उसकी पढ़ाई प्रभावित होने डर से घर में ही छोड़ दिया. जिससे नाराज़ होकर किशोरी ने ये कदम उठा लिया. घटना के बाद से परिवारजनों में गम की लहर छाई हुई हैं.
पूरा मामला बिहार के पूर्णिया के बनमनखी का हैं. जहां मंगलवार की रात को एक घर में किशोरी की लाश मिली हैं. किशोरी के घरवाले उसे घर पर ही छोड़ प्रयागराज के महाकुंभ मेले में चले गये. जिससे किशोरी नाराज़ थी. किशोरी ने महाकुम्भ जाने की जिद्द की थी पर परिवार के लोग उसे छोड़कर ही चली गये. जिसके बाद किशोरी ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक किशोरी का नाम स्वाति कुमारी उम्र 14 वर्ष हैं. फिलहाल किशोरी 9वीं में पढ़ती थी. स्वाति भी परिवार वालो के साथ प्रयागराज जाकर महाकुंभ मेला देखना चाहती थी. लेकिन परिवार वालो ने उसकि पढाई प्रभावित ना हो सोचकर उसे घर में ही छोड़ दिया. और माता पिता, नाना नानी, छोटे बेटे के साथ कुंभ मेला चले गये. जिससे नाराज किशोरी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया.
घटना की जानकारी तब लगी जब परिवार के मौजूदा सदस्य किशोरी को स्कूल जाने के लिए नींद से जगाने उसके कमरे पहुंचे. बहुत देर अंदर से कोई जवाब ना आने और दरवाजा नही खोलने के बाद घरवाले परेशान हो गये. इसके बाद खिड़की से झांकने पर किशोरी को मृत अवस्था में रस्सी से लटकता हुआ पाया गया.
वहीं घटना की जांच कर रहे थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि एक नाबालिग लड़की की सुसाइड का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस जांच कर रही है।