Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: हर महीने मिलेगी 125 यूनिट बिजली फ्री, AC-कूलर कुछ भी चलाओ नहीं देने होंगे पैसे, जानिए किन्हें मिलेगा लाभ?

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है. राज्य के सभी परिवार को इसका लाभ मिलेगा. इसका लाभ 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही मिलना शुरू हो जाएगा.

Bihar News: हर महीने मिलेगी 125 यूनिट बिजली फ्री,  AC-कूलर कुछ भी चलाओ नहीं देने होंगे पैसे,
X

Bihar News

By Neha Yadav

Bihar News: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Elections 2025) होने वाले हैं. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) राज्य की जनता को एक के बाद बड़ी सौगात दे रहे हैं. इसी कड़ी में बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है.

125 यूनिट बिजली फ्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि पात्र परिवारों को 125 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. राज्य के सभी परिवार को इसका लाभ मिलेगा. इसका लाभ 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही मिलना शुरू हो जाएगा. लोगों को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा. हालाँकि इससे अधिक का इस्तेमाल करने पर उपभोक्ताओं को बिजली बिल भरना पड़ेगा. सरकार के इस ऐलान से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख लोगों को फायदा होगा.

मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

125 यूनिट बिजली फ्री करने को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद जानकारी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा, हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा.

करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ

इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा. हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा. कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी. इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story