Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: गृह विभाग में जनता की बात, अफसरों के साथ, अपर मुख्य सचिव ने गंभीरता से सुनी जनता की बात

Bihar News: पटना, शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। बता दें कि जनसुनवाई सात निश्चय-3 के तहत् "सबका सम्मान-जीवन आसान" योजना के अंतर्गत की गई.

Bihar News: गृह विभाग में जनता की बात, अफसरों के साथ, अपर मुख्य सचिव ने गंभीरता से सुनी जनता की बात
X
By Anjali Vaishnav

Bihar News: पटना, शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जन-सुनवाई का आयोजन किया गया। बता दें कि जनसुनवाई सात निश्चय-3 के तहत् "सबका सम्मान-जीवन आसान" योजना के अंतर्गत की गई.

जन-सुनवाई के दौरान चौधरी ने सभी मामलों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्रत्येक प्रकरण के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को जनसमस्याओं के समाधान में संवेदनशीलता, तत्परता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव चौधरी ने कहा कि “सबका सम्मान-जीवन आसान” अभियान का उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कर प्रशासन और जनता के बीच विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना है। उल्लेखनीय है कि गृह विभाग में "सबका सम्मान-जीवन आसान" योजना के तहत सोमवार को 11:00 से 01:00 तथा शुक्रवार को दोपहर 03:00 से 05:00 दो दिन जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव और विशेष सचिव फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर प्रभावी निष्पादन हेतु दिशा निर्देश देते हैं।

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story