Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: दीपावली और छठ पर बिहार जाने वालों की परेशानी ख़त्म, अब कई राज्यों से चलेंगी 299 बसें, CM ने किया ऐलान

Bihar News: त्योहरी सीजन में होने वाली भीड़ को देखते हुए बिहार की सीएम नीतीश सरकार (Cm Nitish Kumar) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार बिहार जाने के लिए 299 एसी एवं नॉन एसी बस चलाएगी

Bihar News: दीपावली और छठ पर बिहार जाने वालों की परेशानी ख़त्म,
X

Bihar News

By Neha Yadav

Bihar News: दीपावली और छठ के अवसर पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान , आंध्रप्रदेश, केरल ,कनार्टक समेत कई राज्यों से लोग बिहार लौटते हैं. इस दौरान यात्रियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होता है. ऐसे में त्योहरी सीजन में होने वाली भीड़ को देखते हुए बिहार की सीएम नीतीश सरकार (Cm Nitish Kumar) ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार बिहार जाने के लिए 299 एसी एवं नॉन एसी बस चलाएगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी दिया है. उन्होंने कहा, "बिहार के लोग विभिन्न पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से घर आते हैं। पर्व-त्योहारों के अवसर पर बिहार आने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. बिहार आने वाले लोगों की यात्रा को सुगम बनाने तथा उनकी सहूलियत के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में बिहार से जुड़े अंतर्राज्यीय मार्गों पर राज्य सरकार 299 ए॰सी॰ एवं नॉन ए॰सी॰ बसों का परिचालन कराने जा रही है.

उन्होंने बताया कि, "24 जून 2025 को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गई है। राज्य सरकार 75 वातानुकूलित और 74 डीलक्स बसों की खरीद पर 105.82 करोड़ रुपए खर्च करेगी. साथ ही लोक निजी भागीदारी के अन्तर्गत भी 150 अतिरिक्त ए॰सी॰ बसों का परिचालन कराया जाएगा. राज्य सरकार पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर केंद्र सरकार से भी और अधिक विशेष ट्रेन चलाने का अनुरोध करेगी। इससे पर्व-त्योहारों के समय लोगों को अब बिहार आने में सहूलियत होगी और वे सुविधापूर्वक अपने घर पहुंच सकेंगे.

बता दें, त्योहारी सीजन शुरू होते ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल समेत अन्य राज्यों से बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ, होली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बिहार जाते हैं. ऐसे में उनको काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए एसी एवं नॉन एसी बस चलाने से बिहार जाने वाले यात्रियों को कादि फायदा होगा.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story