Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: चावल और पास्ता बना मौत का कारण! पिता-पुत्र की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर

Chawal Aor Pasta Khane Se Maut: बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चावल और पास्ता खाने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच सदस्य जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

Bihar News: चावल और पास्ता बना मौत का कारण! पिता-पुत्र की मौत, 5 लोगों की हालत गंभीर
X

Bihar News

By Chitrsen Sahu

Chawal Aor Pasta Khane Se Maut: बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चावल और पास्ता खाने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं परिवार के पांच सदस्य जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इस घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

पढ़िए पूरी खबर

यह दिल दहला देने वाली घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहीवर गांव की है। जहां परिवार के 7 सदस्यों को रात में चावल और पास्ता खाना महंगा पड़ गया। दरअसल, परिवार के 7 सदस्यों में से 2 की चावल और पास्ता खाने के बाद मौत हो गई। वहीं 5 सदस्य जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरु कर दी है।

उल्टी और चक्कर की होने लगी शिकायत

बताया जा रहा है कि सोमवार रात को किशन बिहारी ने पूरे परिवार के साथ चावल और पास्ता खाया था। जिसके कुछ देर बाद ही सभी की तबीयत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और चक्कर की शिकायत होने लगी। इसके बाद आनन फानन में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने किशन बिहारी और उसके 3 साल के बेटे को मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मामले का खुलासा

वहीं पत्नी पूजा देवी, चाची प्रेमी देवी, दो बेटी सुप्रिया और अमृता और एक बच्ची की हालत गंभीर हो गई। जिनता अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद टीम ने खाने के सैंपल लिए और उसे जांच के लिए लैब भेजा। वहीं पिता और पुत्र के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।

Next Story