Bihar News: पटना। बिहार के दरभंगा जिले के हायाघाट थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव में सोमवार को जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग गंभीर रूप से बीमार पड़ गए। उनके रिश्तेदारों ने यह जानकारी दी।
मरने वालों में से एक की बेटी ने कहा कि उसके पिता ने रविवार को दोपहर 1 बजे शराब पी थी, जो जहरीली थी। सोमवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों में से दो की पहचान भुखला सहनी और संतोष दास के रूप में की गई।
एक पीड़ित के परिजन ने कहा, "हम अपने पिता को दरभंगा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले गए हैं, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से बीमार मरीज़ समस्तीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती हैं।" शुरुआती जांच में पता चला है कि मकसूदपुर गांव के दिनेश दास नामक व्यक्ति ने इन लोगों को शराब बेची थी। हायाघाट के थाना प्रभारी संजय सिंह ने कहा, "मकसूदपुर गांव में दो मौतों की सूचना मिली है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल हम मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं कह सकते।" बिहार में अप्रैल 2016 से ही शराब पर प्रतिबंध लागू है। फिर भी आए दिन जहरीली शराब त्रासदी की घटनाएं होती रहती हैं।