Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News : महिलाओं को पहले मिलेंगे दस हजार फिर दो लाख रुपये, जानें क्यों ?

Bihar News : महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी।

Bihar News : महिलाओं को पहले मिलेंगे दस हजार फिर दो लाख रुपये, जानें क्यों ?
X
By Meenu Tiwari

Bihar News : बिहार में अब महिलाओं को सितंबर से 10 हजार रुपये मिलेंगे. इससे राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर सकेंगी. आज नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. सीएम नीतीश ने इस दौरान कहा कि बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है।


‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ के तहत आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपये की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी। इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था एवं प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा एवं इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का भी आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाएगा। सितंबर 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि को ट्रांसफर कर दिया जाएगा।


महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी। राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।




Next Story