Bihar News: बिहार में केके पाठक का खौफ, स्कूल निरीक्षण की खबर पाकर शिक्षक को आया हार्ट अटैक
Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों सुर्खियों में है. केके पाठक बिहार के शिक्षक और नेता से सभी परेशान है. इसी बीच भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
Bihar News: बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों सुर्खियों में है. केके पाठक बिहार के शिक्षक और नेता से सभी परेशान है. इसी बीच भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ केके पाठक के डर से एक शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी.
हेडमास्टर को किया सस्पेंड
दरअसल गोपालपुर प्रखंड में केके पाठक के स्कूल निरीक्षण की खबर पाकर भागलपुर में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक दौरे पर पहुंचे. भागलपुर जिले में उन्होंने नवगछिया के कई स्कूलों का निरीक्षण किया. उन्होंने डुमरिया स्कूल का भी निरीक्षण किया. उनके स्कूल पहुंचते ही वहां हडकंप मच गया. वहां स्कूल का शौचालय बेहद ही गंदा था. स्कूल के हेडमास्टर से पूछा गया शिक्षक कितने है वो ये भी नहीं बता पाए. निरीक्षण पर पता चला उस स्कूल में न शिक्षक हैं न हेडमास्टर. स्कूल की व्यवस्था को देखकर केके पाठक भड़क गए. उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और हेडमास्टर का वेतन बंद करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.
शिक्षक को आया हार्ट अटैक
इसी बीच केके पाठक भागलपुर दौरे के दौरान ही गोपालपुर प्रखंड क्षेत्र के पछगछिया स्कूल के शिक्षक हिमांशु शेखर झा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. केके पाठक जिस स्कूल का निरिक्षण करने पहुंचे थे हिमांशु शेखर उसके बगल वाले स्कूल के शिक्षक थे. बताया जा रहा है केके पाठक स्कूल में सुधार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा शिक्षको को सही समय पर स्कूल भेजने , डेली एंट्री जैसे निर्देश दिए हैं. केके पाठक की बात को मानते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षक हिमांशु शेखर झा को परेशान कर रहे थे. हिमांशु शेखर को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा टॉर्चर किया जा रहा था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.