Bihar News: बारिश ने छीन ली मासूमों की जिंदगी! 10 बच्चों की डूबने से हुई मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
Bihar News: बिहार में बारिश और बाढ़ तक जानलेवा बना हुआ है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. नदी तालाब भर गए हैं. जिस वजह से लगातार हादसों की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को डूबने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में सभी बच्चे हैं.

Bihar News
Bihar News: बिहार में बारिश और बाढ़ तक जानलेवा बना हुआ है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. नदी तालाब भर गए हैं. जिस वजह से लगातार हादसों की खबर सामने आ रही है. मंगलवार को डूबने से 10 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. मरने वालों में सभी बच्चे हैं.
मंगलवार को अलग अलग जिलों में हुए हादसों में करीब 10 बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. सबसे ज्यादा मौत सारण में हुई है. यहाँ नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हुई है. कैमूर में तीन, मुजफ्फरपुर में दो और पूर्णिया एक की जान चली गयी है.
पहली घटना सारण के रिविलगंज और दरियापुर की है. रिविलगंज थाना क्षेत्र के सरयू नदी में एक युवक और एक किशोर नहाने के गए थे. दोनों की उम्र 14 और 18 वर्ष के बीच बतायी जा रही. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी के चलते दोनों डूब गए. इस हादसे में दोनों की मौत हो गयी. दूसरी घटना दरियापुर के भरहापुर गांव की है. भरहापुर गांव के पास गंडक नदी में दो किशोर नाव पर चढ़कर नदी पार कर रहे थे. इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और दोनों नदी में बह गए. जिससे दोनों की मौत हो गयी.
दूसरी घटना कैमूर जिले की है. यहाँ तीन बच्चियों की मौत जान चली गयी. कैमूर जिले के मोहिना थाने के सकरौली गांव में पूरब तालाब में हादसा हुआ है. सकरौली गांव की ही रहने वाली तीन बच्चियां बकरी चराने तीनों बच्ची निकली थी. सभी की उम्र 10 और 11 वर्ष की बीच में थी. बकरी चराने के बाद तीनो तालाब में नहाने लगी. नहाने के दौरान तीन बच्चियां पानी में डूब गयी और तीनों की मौत हो गयी.
मुजफ्फरपुर में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. यहाँ के बरुराज थाना क्षेत्र के महमदा टोला गांव में हादसा हुआ है. दो बच्चे गांव के पोखर में नहाने के गए हुए थे. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए. दोनों की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान 6 वर्षीय अंश और 7 साल की अंजलि के रूप में हुई है.
पूर्णिया में एक की मौत हुई है. हादसा पूर्णिया के रूपौली के बघवा गांव में हुआ है. किशोर हिमांशु राज हमेशा की तरह खेत से पशुओ के लिए चारा लेकर आ रहा था . इस दौरान कदई धार में बाढ के पानी में डूब गया. और उसकी जान चली गयी.
