Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: बिहार के लाल ने शार्क टैंक में दिखाया कमाल, स्टार्टअप को मिला 50 लाख का ऑफर

Bihar News: बिहार की धरती अब केवल सिविल सर्विसेज में सफल हुए युवाओं से नहीं जानी जाती, बल्कि अब सफल स्टार्टअप ने राज्य के साथ-साथ देश-विदेश में भी अपना परचम लहराया है।

Bihar News: बिहार के लाल ने शार्क टैंक में दिखाया कमाल, स्टार्टअप को मिला 50 लाख का ऑफर
X
By Anjali Vaishnav

Bihar News: बिहार की धरती अब केवल सिविल सर्विसेज में सफल हुए युवाओं से नहीं जानी जाती, बल्कि अब सफल स्टार्टअप ने राज्य के साथ-साथ देश-विदेश में भी अपना परचम लहराया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्टार्टअप योजना से ऋण प्राप्त करने के बाद प्रदेश से निकलने वाले कई ऐसे स्टार्टअप हैं, जिन्होंने अपने प्रोडक्ट व सॉल्यूशन के दम पर बिहार को समृद्ध राज्य की दिशा में स्थापित कर रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर स्टार्टअप इंवेस्टिंग शो 'शार्क टैंक' में अपने अनोखे प्रोडक्ट के जरिये पहचान कायम कर चुके आरसीएक्स लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर रविचंद शर्मा ने बिहार का परचम लहराया है। शार्क टैंक में निवेशकों को रवि ने अपने स्टार्टअप की यात्रा के संदर्भ में बताया कि उनके पिता एक इलेक्ट्रशियन थे। उन्हें बचपन से ही उन्हें जगमगाते लाइट्स देखने के बाद एक जिज्ञासा होती थी। स्कूल के दिनों में रवि को सर्वश्रेष्ठ लाइटिंग प्रोजेक्ट बनाने के लिए चंडीगढ व कलकत्ता में नेशनल एवार्ड से सम्मानित किया गया।

स्टार्टअप की राह आसान नहीं थी

उन्होंने बताया कि पिता के कहने पर वे नीतीश सरकार की स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड पॉलिसी का लाभ लेकर चंडीगढ यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल ब्रांच से बीटेक की पढ़ाई करने लगे। पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने अपने लाइटिंग प्रोजेक्ट को जारी रखा और इसके पश्चात आरसीएक्स के नाम से स्टार्टअप शुरू किया। जिसके कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

कैसे आरसीएक्स बना सफल उद्यम

2022 में उद्यमी योजना से ऋण मिलने के बाद रवि ने प्रोडक्ट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। मुंबई से दुबई तक नई बिल्डिंग्स व टावरों को लाइटिंग डेकोरेशन से रौशन किया, और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

शार्क टैंक में धूम मचाया बिहार का स्टार्टअप

सोनी टीवी के लोकप्रिय शो में सभी शार्क्स मेंटर्स ने कंपनी के इनोवेटिव डिजिटल डिस्प्ले वर्क्स की खूब सराहना की। उन्होंने स्टार्टअप के उज्ज्वल भविष्य के लिए कीमती सलाहें दीं और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। खासतौर पर बोट के फाउंडर अमन गुप्ता ने आरसीएक्स के फाउंडर्स रविचंद शर्मा, रवि कुमार व प्रिंस कुमार को 50 लाख रुपये का आकर्षक ऑफर दिया।

बिहार स्टार्टअप इकोसिस्टम की नई ऊंचाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी उद्यमी योजना और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम ने बिहार के युवाओं को स्टार्टअप की दुनिया में नई उड़ान दी है। आरसीएक्स जैसे सफल उदाहरण साबित करते हैं कि बिहार अब सिर्फ सिविल सर्विसेज का केंद्र नहीं, बल्कि इनोवेशन हब बन रहा है। सरकार की यह पहल न केवल स्थानीय उद्यमियों को ऋण-सहायता दे रही, बल्कि वैश्विक मंचों पर बिहार का परचम लहरा रही है

Anjali Vaishnav

अंजली वैष्णव मैंने छत्तीसगढ़ के कल्याण कॉलेज भिलाई से बैचलर ऑफ जर्नलिज्म करने के बाद रायपुर कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में M.sc Electronic Media की पढ़ाई की. इस दौरान मैने 2021 से TCP News, फिर TV 24 MPCG में बतौर कंटेट राइटर और बुलेटिन प्रोड्यूसर का कार्य किया, वर्तमान में मैं NPG.NEWS में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, कंटेंट राइटिंग के साथ मुझे रिपोर्टिंग करना पसंद है.

Read MoreRead Less

Next Story