Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की शादी, बचपन से ही चल रहा था अफेयर, लड़की बोली- चाचा से प्यार करती हूँ...

Bihar News: बिहार के बेगूसराय से सामने आया है. यहाँ एक अधिकारी ने अपनी भतीजी से लव मैरिज कर ली. और ये अधिकारी कोई और नहीं बल्कि नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर है.

Bihar News: डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी से की शादी, बचपन से ही चल रहा था अफेयर, लड़की बोली- चाचा से प्यार करती हूँ...
X
By Neha Yadav

Bihar News: बेगूसराय: कहा जाता है प्यार और जंग में सब जायज है. प्यार में ना उम्र देखी जाती है न कुछ और. ऐसा ही कुछ मामला बिहार के बेगूसराय से सामने आया है. यहाँ एक अधिकारी ने अपनी भतीजी से लव मैरिज कर ली. और ये अधिकारी कोई और नहीं बल्कि नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर है.

डिप्टी कमिश्नर ने भतीजी की शादी

जानकारी के मुताबिक़, यह प्रेम कहानी बेगूसराय जिले की है. बेगूसराय नगर निगम उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार (31वर्ष) ने अपनी भतीजी सजल (24) सिंधू से विवाह रचाया है. इन्होने 14 अगस्त को खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में शादी की है. जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों हाजीपुर मनुआ गांव के रहने वाले हैं. इनकी लव स्टोरी कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. डिप्टी कमिश्नर शिव शक्ति कुमार के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया गया है.

परिजन ने लगाया अपहरण का आरोप

दरअसल, सजल सिंधु के चाचा अरुण कुमार राय ने कुछ दिन पहले शिव शक्ति के खिलाफ हाजीपुर सदर थाना पुलिस में शिकायत की थी. साथ ही मेयर पिंकी देवी और नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार सिंह से मिलकर शिकायत की. उन्होंने अपने चचेरे भाई और सजल के चाचा शिव शक्ति पर सजल के अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद में मेयर ने मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया.

भतीजी बोली मर्जी की शादी

दोनों का एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमे सजल नगर निगम कार्यलय में आकर घंटो उप नगर आयुक्त के चेंबर मे बंद थी और कुछ देर के बाद उसके साथ बाहर आकर कहीं चली गयी. शिव शक्ति और सजल ने 19 सेकंड का वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें सजल ने प्रेम संबंध में शादी करने की बात कही है.

सजल ने कहा 2015 से वे एक-दूसरे के साथ हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. सजल ने कहा वो बीएचयू बनारस के सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल से इंटर पास कर चुकी हैं. शिव शक्ति वहां पीजी के लिए गए थे. जहाँ से दोनों का प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. दोनों ने खगड़िया के कात्यायनी मंदिर में 14 अगस्त को विवाह किया है. उसका कोई अपहरण नही हुआ. यह उनका निजी मामला पर उसके पति पर झूठा केस लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. इतना ही नहीं सजल ने सुरक्षा की मांग की है.

12 अगस्त से गायब है डिप्टी कमिश्नर

वहीँ दूसरी तरफ, मेयर पिंकी देवी का कहना है उन्होंने उप नगर आयुक्त शिव शक्ति कुमार को लेकर जाँच कराई है. जिसमे पता चला है कि 12 अगस्त से गायब है. वो सात दिनों की छुट्टी की छुट्टी पर है. जबकि अवकाश स्वीकृत नहीं किया गया है, इसके बावजूद मुख्यालय से अनुपस्थित हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story