Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत! CM ने खाते में भेजे 437 करोड़ रूपए, ऐसे करें फटाफट चेक

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 7000 - 7000 रुपये दिए हैं. सभी के खातों में कूल 437 करोड़ 50 लाख की राशि भेजी गयी है.

Bihar News: बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत! CM ने खाते में भेजे 437 करोड़ रूपए,
X

Bihar News

By Neha Yadav

Bihar News: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ पीड़ितों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 7000 - 7000 रुपये दिए हैं. सभी के खातों में कूल 437 करोड़ 50 लाख की राशि भेजी गयी है.

जानकारी के मुताबिक़, बुधवार को राजधानी पटना में अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जहाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित परिवार के खातों में राहत राशि भेजी. मुख्यमंत्री ने बिहार के 12 जिलों के 6 लाख 51 हजार 602 प्रभावित परिवारों को डीबीटी के माध्यम 456 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि भेजी.

सभी परिवार को 7000 रुपये प्रति परिवार की दर से उनके खातों में राहत राशि दी गयी है. जिन जिलों के परिवारों को बाढ़ राहत रही भेजी गयी है उनमे गंगा नदी के किनारे स्थित 10 जिले भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार आदि शामिल है. बाढ़ पीड़ितों को राशि देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लाखों बाढ़ पीड़ितों को बड़ी मदद पहुंचाई है.

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 13 अगस्त को बाढ़ प्रभावित जिलों के साथ समीक्षा बैठक की थी और 14 अगस्त को पटना, वैशाली, बेगूसराय एवं मुंगेर जिलों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति को देखा था. हमने अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने का निदेश दिया था. साथ ही 20 अगस्त 2025 तक बाढ़ प्रभावित परिवारों को आनुग्रहिक राहत (Gratuitous Relief- GR) की राशि का भुगतान शुरू करने का भी निदेश दिया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों ने बाढ़ से निपटने में बहुत अच्छा काम किया है लेकिन हम आप सभी से कहना चाहेंगे कि बाढ़ का समय अभी समाप्त नहीं हुआ है. सितम्बर महीने में भी भारी वर्षा और नदियों के जलस्तर में वृद्धि होती है. कभी-कभी बाढ़ भी आ जाती है इसलिए आप लोग पूरे तौर पर सतर्क रहिये और स्थिति पर नजर रखिये. बाढ़ जैसी स्थिति आने पर पीड़ित लोगों की पूरी संवेदनशीता के साथ मदद कीजिये. उन्होंने कहा कि मेरा शुरू से मानना रहा है कि राज्य के खजाने पर आपदा पीड़ितों का पहला अधिकार है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story