Begin typing your search above and press return to search.

Bihar News: बिहार में वज्रपात से 10 की मौत, नीतीश ने जताया शोक

Bihar News: बिहार के विभिन्न जिलों में रविवार और सोमवार को वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया तथा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

Bihar News: बिहार में वज्रपात से 10 की मौत, नीतीश ने जताया शोक
X
By Npg

Bihar News: बिहार के विभिन्न जिलों में रविवार और सोमवार को वज्रपात से 10 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया तथा मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, दो दिनों में वज्रपात की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है। इसमें गया में 2, जमुई, औरंगाबाद, बक्सर, कटिहार, नालंदा, लखीसराय, भागलपुर एवं बांका में एक - एक व्यक्ति शामिल है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

Next Story