Begin typing your search above and press return to search.

Bihar New Chief Secretary: CS आमिर सुबहानी ले रहें VRS, IAS ब्रजेश मेहरोत्रा बन सकते हैं नए मुख्य सचिव, चैतन्य को नई जिम्मेदारी?

Bihar New Chief Secretary: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुख्य सचिव आईएएस आमिर सुबहानी (IAS Amir subhani) वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme ) ले सकते हैं.

Bihar New Chief Secretary: CS आमिर सुबहानी ले रहें VRS, IAS ब्रजेश मेहरोत्रा बन सकते हैं नए मुख्य सचिव, चैतन्य को नई जिम्मेदारी?
X
By Neha Yadav

Bihar New Chief Secretary: बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के मुख्य सचिव आईएएस आमिर सुबहानी (IAS Amir subhani) वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme ) ले सकते हैं. हालंकि आईएएस आमिर सुबहानी 30 अप्रैल को रिटायर्ड होने वाले थे. लेकिन उन्होंने पहले ही वीआरएस ले लिया है. बताया जा रहा है अब बिहार के मुख्य सचिव आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा (IAS Brajesh Mehrotra) बन सकते हैं. वहीँ आईएएस चैतन्य प्रसाद (IAS Chaitanya Prasad) को विकास आयुक्त बनाया जा सकता है.

आमिर सुबहानी के वीआरएस को मंजूरी

जानकारी के मुताबिक़, 1987 बैच के आईएएस अधिकारी आमिर सुबहानी 30 अप्रैल, 2024 को रिटायर हो रहे हैं. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने वीआरएस के लिए आवेदन दिया था. जिसे सीएम नीतीश कुमार ने मंजूरी दे दी गयी है. बताया जा रहा है वीआरएस के बाद आमिर सुबहानी कोई जिम्मेदारी मिल सकते है. मिली जानकारी के अनुसार सुबहानी बिहार लोक सेवा आयोग या बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन का चेयरमैन बनाया जा सकता है.

इन आईएएस को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

वहीँ, आमिर सुबहानी के वीआरएस लेने के बाद सीनियर आईएएस अधिकारी ब्रजेश मेहरोत्रा को नया मुख्य सचिव बनाया जा सकता है. आईएएस ब्रजेश मेहरोत्रा 1989 बैच के अधिकारी हैं. ब्रजेश मेहरोत्रा अगस्त 2024 में रिटायर होने वाले हैं. दूसरी तरफ, आईएएस अधिकारी चैतन्य प्रसाद को विकास आयुक्त बनाया जा सकता है. चैतन्य प्रसाद 1990 बैच के आईएएस अफसर हैं. जुलाई 2025 में रिटायर होने वाले हैं.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story