Begin typing your search above and press return to search.

Bihar NDA Manifesto 2025: बिहार में 1 करोड़ नौकरियां और 4 शहरों में मेट्रो! NDA ने संकल्प पत्र में लगा दी वादों की झड़ी, जानिए क्या-क्या हुआ एलान, देखें पूरी लिस्ट पढ़ें

Bihar NDA Manifesto 2025: बिहार चुनाव 2025 के लिए NDA ने पटना में अपना संकल्प पत्र जारी किया, 1 करोड़ नौकरियां, 4 शहरों में मेट्रो, किसानों को 9000 सम्मान निधि और महिलाओं के लिए नई योजनाओं का हुआ ऐलान।

Bihar NDA Manifesto 2025: बिहार में 1 करोड़ नौकरियां और 4 शहरों में मेट्रो! NDA ने संकल्प पत्र में लगा दी वादों की झड़ी, जानिए क्या-क्या हुआ एलान, देखें पूरी लिस्ट पढ़ें
X
By Ragib Asim

Bihar NDA Manifesto 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 अपने पूरे शबाब पर है ऐसे में एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा, जदयू, लोजपा (रामविलास), हम और आरएलएम ने मिलकर यह घोषणा पत्र पेश किया, जिसमें रोजगार, उद्योग और महिलाओं के सशक्तिकरण को मुख्य एजेंडा बनाया गया है। पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और एनडीए सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहे।



1 करोड़ नौकरियों और मेगा स्किल मिशन का वादा

संकल्प पत्र का सबसे बड़ा वादा है 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार के अवसर। सरकार कौशल जनगणना कराकर युवाओं के लिए मेगा स्किल सेंटर स्थापित करेगी, ताकि बिहार को “ग्लोबल स्किलिंग हब” बनाया जा सके। महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को ₹2 लाख तक की सहायता और ‘महिला मिशन करोड़पति’ के ज़रिए 1 करोड़ महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ बनाने का लक्ष्य रखा गया है।

किसानों के लिए कर्पूरी ठाकुर सम्मान निधि

एनडीए ने किसानों के लिए “कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि” योजना की घोषणा की है, जिसके तहत हर किसान को ₹3,000 प्रति वर्ष यानी ₹9,000 वार्षिक लाभ दिया जाएगा। एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ का निवेश और पंचायत स्तर पर सभी प्रमुख फसलों की एमएसपी पर खरीद की जाएगी। इसके अलावा 5 मेगा फूड पार्क, “मत्स्य-दुग्ध मिशन” और दलहन आत्मनिर्भरता 2030 का रोडमैप शामिल है।

औद्योगिक क्रांति और न्यू-ऐज इकोनॉमी

घोषणा पत्र में “विकसित बिहार औद्योगिक मिशन” के तहत ₹1 लाख करोड़ निवेश से औद्योगिक क्रांति का खाका पेश किया गया है। हर जिले में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क स्थापित होंगे। ‘न्यू-ऐज इकोनॉमी’ के तहत ₹50 लाख करोड़ का निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।

4 शहरों में मेट्रो और नए एयरपोर्ट का वादा

एनडीए ने शहरी कनेक्टिविटी के लिए 4 नए शहरों में मेट्रो सेवा शुरू करने की घोषणा की है। ‘न्यूपटना’ में ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी और प्रमुख नगरों में सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी। पटना के पास ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जबकि दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में भी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे बनाए जाएंगे।

महिलाओं और पिछड़े वर्गों के सशक्तिकरण पर फोकस

अति पिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को ₹10 लाख की सहायता दी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी जो सामाजिक-आर्थिक स्थिति का आकलन कर सरकार को सिफारिश देगी।

बिजली, राशन और इलाज में राहत

घोषणा पत्र में 125 यूनिट मुफ्त बिजली, ₹5 लाख तक मुफ्त इलाज और 50 लाख नए पक्के मकान देने का वादा किया गया है। इसके अलावा, मुफ्त राशन योजना को भी जारी रखने की बात कही गई है।

विकास, रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर फोकस

एनडीए ने इस बार अपना घोषणापत्र युवाओं और महिलाओं पर केंद्रित रखा है। 1 करोड़ नौकरियों, मेट्रो और औद्योगिक निवेश जैसे वादों से यह संकल्प पत्र बिहार के विकास की नई दिशा पेश करने की कोशिश करता है।

BJP JDU Sankalp Patra, Key Highlights:

1 करोड़ सरकारी नौकरियां और कौशल-आधारित रोजगार  हर जिले में मेगा स्किल सेंटर  1 करोड़ ‘लखपति दीदी’  ₹2 लाख सहायता महिला उद्यमियों के लिए

किसान सम्मान, फसल का दाम

कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि ₹9,000 वार्षिक लाभ  एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर में ₹1 लाख करोड़ निवेश  पंचायत स्तर पर MSP खरीद  5 मेगा फूड पार्क और “मत्स्य-दुग्ध मिशन”

मेट्रो और नए शहरों का नेटवर्क

4 नए शहरों में मेट्रो सेवा  न्यू पटना ग्रीनफील्ड सिटी  3 नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट  7 एक्सप्रेसवे, 3600 किमी रेल आधुनिकीकरण  

न्यू-ऐज इकोनॉमी और जनता की राहत

₹1 लाख करोड़ का औद्योगिक निवेश मिशन  हर जिले में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट  125 यूनिट मुफ्त बिजली  ₹5 लाख मुफ्त इलाज, 50 लाख पक्के मकान

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story