Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Meat Fraud : नशेड़ी ने खरगोश बताकर खिला दिया कुत्ते का मांस, 500 रुपये के चक्कर में दांव पर लगा दी गांव वालों की ज़िन्दगी, पढ़े पूरी खबर

Bihar Meat Fraud : यहाँ एक युवक ने पैसों के लालच और नशे की लत को पूरा करने के लिए गांव वालों की सेहत और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया।

Bihar Meat Fraud : नशेड़ी ने खरगोश बताकर खिला दिया कुत्ते का मांस, 500 रुपये के चक्कर में दांव पर लगा दी गांव वालों की ज़िन्दगी, पढ़े पूरी खबर
X

Bihar Meat Fraud : नशेड़ी ने खरगोश बताकर खिला दिया कुत्ते का मांस, 500 रुपये के चक्कर में दांव पर लगा दी गांव वालों की ज़िन्दगी, पढ़े पूरी खबर

By UMA

Motihari Dog Meat Case : मोतिहारी (बिहार) : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन प्रखंड से एक ऐसी घिनौनी और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यहाँ एक युवक ने पैसों के लालच और नशे की लत को पूरा करने के लिए गांव वालों की सेहत और उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया। आरोपी ने एक कुत्ते को मारकर उसका मांस जंगली खरगोश बताकर बेच दिया। इस मांस को खाने के बाद एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

Motihari Dog Meat Case : नशे की लत के लिए पार की क्रूरता की हदें

यह पूरा मामला गरहिया बाजार थाना क्षेत्र के गरहिया गांव का है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव का ही रहने वाला मंगरु सहनी नामक युवक शराब का बेहद आदी है। शराब के लिए पैसे जुटाने के मकसद से उसने एक खौफनाक साजिश रची। उसने गांव में ही घूमने वाले एक लावारिस कुत्ते को पकड़कर मार डाला और फिर उसके मांस के छोटे-छोटे टुकड़े कर लिए। मंगरु ने गांव में घूम-घूमकर लोगों से कहा कि उसने जंगल से एक बड़ा खरगोश पकड़ा है और वह उसका ताजा मांस बेच रहा है। खरगोश के मांस के शौकीन कई ग्रामीण उसकी बातों में आ गए और उन्होंने इसे खरीद लिया।

Motihari Dog Meat Case : पूरा परिवार हुआ बीमार

इसी गांव के रहने वाले अनिल कुमार सिंह ने भी मंगरु पर भरोसा करते हुए करीब आधा किलो मांस 500 रुपये में खरीद लिया। अनिल के घर में मांस बना और परिवार के सदस्यों ने इसे बड़े चाव से खाया। लेकिन खाने के कुछ ही देर बाद अनिल, उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी और घर आए मेहमान रामप्रवेश साहनी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें लगातार उल्टियां होने लगीं, पेट में असहनीय दर्द उठा और चक्कर आने लगे। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय डॉक्टर के पास ले जाया गया। इसी तरह एक अन्य ग्रामीण रामप्रवेश सहनी के घर पर भी मंगरु मांस छोड़ गया था, जिसे खाकर उनकी पत्नी और बेटी की भी तबीयत खराब हो गई।

नशे में धुत आरोपी ने खुद ही खोला खौफनाक राज

इस पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी मंगरु सहनी शराब के नशे में धुत होकर गांव की गलियों में चिल्लाने लगा। नशे में झूमते हुए वह खुद कहने लगा कि उसने किसी खरगोश का नहीं, बल्कि कुत्ते का मांस बेचा है और सबको मामू बनाया है। शुरुआत में लोगों ने उसकी बातों को नशे की बड़बड़ाहट समझा, लेकिन जब मांस खाने वाले लोग बीमार पड़ने लगे, तो ग्रामीणों को शक हुआ। कुछ युवाओं ने जब गांव के बाहर खेत की तरफ जाकर देखा, तो वहां एक कुत्ते का कटा हुआ सिर और उसकी हड्डियां मिलीं। यह मंजर देखते ही गांव वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

गांव में भारी आक्रोश, पुलिस जांच में जुटी

कुत्ते का मांस खिलाने की बात पुख्ता होते ही पूरे गरहिया गांव में तनाव का माहौल बन गया। लोगों का कहना है कि मंगरु ने अपनी शराब की भूख मिटाने के लिए निर्दोष लोगों की जान जोखिम में डाल दी। ग्रामीणों ने तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है। डॉक्टर बीमार लोगों का इलाज कर रहे हैं और उनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में नशे के कारण गिरते मानवीय मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Next Story