Bihar Mausam Alert: 19 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी भारी बारिश! आधे जिलों में हीट वेव अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
Bihar Mausam Alert: इन दिनों पूरा बिहार भीषण गर्मी से जूझ रहा है. लेकिन अब भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आ

Bihar Mausam Alert
Bihar Mausam Alert: इन दिनों पूरा बिहार भीषण गर्मी से जूझ रहा है. लेकिन अब भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. आज से मौसम में बदलाव की देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने बुधवार को 19 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है.आंधी-तूफान और वज्रपात की भी संभावना जताई गयी है.
19 जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 19 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी. गुरुवार तक इसका असर देखने को मिलेगा. जिन जिलों में बारिश होगी उसमे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिला शामिल है.
इन जिलों हीटवेव का अलर्ट
एक तरफ जहाँ खूब बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, वहीँ दूसरी तरफ सूर्य की तीखी किरणें और गर्म पछुआ हवा लोगों का हाल बेहाल करने वाली है. दक्षिण बिहार में लू की चेतावनी है. पश्चिमी रेगिस्तानी हवाओं के कारण दक्षिण बिहार के 19 जिलों में हीटवेव रहने वाला है. इन जिलों में हॉट डे और गर्म रात रहने की चेतावनी जारी की गई है. दक्षिण बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 42-46°C के बीच बना रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, पटना, भोजपुर, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, कैमूर (भभुआ), रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, समस्तीपुर, खगड़िया, भागलपुर और बांका जिलों में गर्मी का कहर जारी रहेगा. हालाँकि दक्षिण बिहार के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश हो सकती है. लेकिन भारी उमस देखने को मिलेगा.
तापमान हुआ 40°C पार
अगर पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी. अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही रहा. रोहतास सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि छपरा और गोपालगंज में तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस रहा. औरंगाबाद में तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया. पटना का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया. यहाँ का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री रहा.