Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Lightning Death News: आकाशीय बिजली गिरने से हुई 22 लोगों की मौत, बढ़ सकता है आकंड़ा, आज भी कई जिलों में अलर्ट जारी

Bihar Lightning Death News: बिहार में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली. आंधी तूफान और आकाशीय बिजली मौत बनकर लोगों पर टूट पड़ी. आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई.

Bihar Lightning Death News: आकाशीय बिजली गिरने से हुई 22 लोगों की मौत,
X

Bihar Lightning Death News

By Neha Yadav

Bihar Lightning Death News: बिहार में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली. जहाँ एक तरफ बारिश से गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है. वहीँ दुसरी तरफ आंधी तूफान और आकाशीय बिजली मौत बनकर लोगों पर टूट पड़ी. आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, बुधवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद कई इलाकों में आंधी-तूफान आया. काफी तेज बारिश हुई. कई जिलों में बिजली गिरी. आकाशीय बिजली के कारण जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. अलग अलग जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 22 लोगों की मौत हो गई. कई लोग चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए हैं.

सबसे ज्यादा मौत बेगूसराय और दरभंगा में हुई है. बेगूसराय और दरभंगा में 5-5 लोगों की जान चली गयी. मधुबनी में 4, समस्तीपुर में 2, सहरसा में 2, औरंगाबाद में 2, लखीसराय और गया में 1-1 की जान चली गई. वहीँ, मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

मुख्यमंत्री ने मुआवजे का ऐलान किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें .

तीन दिन वज्रपात का अलर्ट जारी

बता दें, मौसम विभाग ने बिहार के 32 जिलों में अभी 3 दिन तक वज्रपात और बारिश की संभावना जताई है. अधिकतम म तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट हो सकती है. बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल को छोड़ शेष हिस्से में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और वज्रपात होने की आसार हैं. भरगामा, मधेपुर, त्रिवेणीगंज, पीपरा, मरौना, किशनपुर, घोघरडीहा, प्रतापगंज, जोकीहाट, अररिया, कोचाधामिन, पालासी, छातापुर, बहादुरगंज, फोर्ब्सगंज, पोठिया, तेढ़ागाछ, कुर्साकटा, सिकटी, नरपतगंज, दीघलबैंक, ठाकुरगंज, राघोपुर, सरायगढ़ भपटियाही, निर्मली, फुलपरास, लौकही, लौकहा, बाबूबरही, लखनाऔर, झंझारपुर और आंध्राठाढी में आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना है.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story