IAS Transfer News: आईएएस समेत 48 अधिकारियों के तबादले, किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखिये पूरी लिस्ट
IAS Transfer News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तबादले का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को भारतीय प्रशासिनक सेवा(IAS) के 12 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है.

IAS Transfer News
IAS Transfer News: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले तबादले का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज यानी मंगलवार को भारतीय प्रशासिनक सेवा(IAS) के 12 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इसके साथ ही 36 बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के अधिकारियों का तबादला किया गया है.
12 आईएएस का ट्रांसफर
सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादले की अधिसूचना भी जारी कर दी है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारी टॉपर रहे आईएएस शुभम कुमार(IAS Shubham Kumar) को भागलपुर नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. वहीँ, 2021 बैच के आईएएस सूर्य प्रताप सिंह(IAS Surya Pratap Singh) को कैमूर का उप विकास आयुक्त तथा प्रवीण कुमार को बेगूसराय का उप विकास आयुक्त बनाया गया है.
भागलपुर की नगर आयुक्त आईएएस डॉ प्रीति(IAS Dr Preeti) को अब जहानाबाद का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है. स्वास्थ्य विभाग पटना की विशेष कार्य पदाधिकारी आईएएस गुंजन सिंह(IAS Gunjan Singh) को भोजपुर का उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है.
2020 बैच के अधिकारी और भोजपुर आरा के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी आईएएस अनुपमा सिंह(IAS Anupama Singh) को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. आईएएस शैलजा पांडे समस्तीपुर का डीडीसी बनाया गया है. 2021 बैच के आईएएस सारा अशरफ(IAS Sara Ashraf) को सुपौल जिला परिषद का विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है. आईएएस सूर्य प्रताप सिंह(IAS Surya Pratap Singh) को कैमूर का उप विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है.
देखें लिस्ट
बिहार प्रशासनिक सेवा के 36 अधिकारियों का तबादला
इसी तरह बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के 36 अधिकारियों का तबादला किया गया है. स्वतंत्र कुमार सुमन को रजौली एसडीएम बनाया गया है. अविनाश कुमार बक्सर सदर एसडीम बने, अनीश कुमार फुलपरास एसडीएम बने हैं. केशव आनंद बने नीमचक बथानी एसडीएम बने हैं. अनिल कुमार गोपालगंज के सदर एसडीएम बने हैं. चंदन कुमार झा मधुबनी सदर एसडीएम बने हैं.
विकास कुमार बेतिया सदर एसडीएम बने हैं. किशन कुमार दलसिंहसराय एसडीएम बने हैं. आलोक राय सिमरी बख्तियारपुर एसडीएम बने, धीरज कुमार सिन्हा निर्मली सुपौल एसडीम बने हैं. अभिषेक रंजन बायसी एसडीएम बने हैं. श्रेयांश तिवारी एसडीएम सदर सहरसा बने हैं. संदीप कुमार रोसडा समस्तीपुर एसडीएम बने, रंजीत कुमार रंजन फारबिसगंज एसडीएम बने, प्रमोद कुमार बनमखी एसडीएम बने, सारंग पानी पांडे बेनीपट्टी एसडीएम बने.
