Begin typing your search above and press return to search.

Bihar IAS Transfer: बिहार में11 IAS अधिकारियों का तबादला, चुनाव से पहले 11 जिलों में नई पोस्टिंग्स, जानें किसे कहाँ मिली जगह?

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने आज एक झटके में 11 IAS अधिकारियों का बड़ा तबादला कर दिया है। चुनावी साल में यह IAS ट्रांसफर (Bihar IAS Transfer) काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे कई जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव आएगा।

Bihar IAS Transfer: बिहार में11 IAS अधिकारियों का तबादला, चुनाव से पहले 11 जिलों में नई पोस्टिंग्स, जानें किसे कहाँ मिली जगह?
X
By Ragib Asim

Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने आज एक झटके में 11 IAS अधिकारियों का बड़ा तबादला कर दिया है। चुनावी साल में यह IAS ट्रांसफर (Bihar IAS Transfer) काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे कई जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था में बदलाव आएगा।

पूर्णिया की उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में ओएसडी का पद दिया गया है। गरिमा लोहिया को पालीगंज का एसडीओ बनाया गया है। तुषार कुमार को मुजफ्फरपुर पूर्वी के अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है।

अनिरुद्ध पांडेय को एसडीओ मोहनिया, कृतिका मिश्रा को एसडीओ पकड़ी दयाल पूर्वी चंपारण बनाया गया है। आकांक्षा आनंद को बारसोई कटिहार का अनुमंडल पदाधिकारी और प्रद्युम्न सिंह यादव को गोगरी खगड़िया का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है।

अंजली शर्मा को समाज कल्याण विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी, रोहित कर्दम को शेखपुरा का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। शिप्रा विजय कुमार चौधरी को शिक्षा विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी और नेहा कुमारी को स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।

चुनावी साल में अहम फैसला

2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में यह तबादला राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही नजरिए से महत्वपूर्ण है। आमतौर पर चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए जाते हैं ताकि निष्पक्षता बनी रहे और काम में तेजी आए।

नए अनुमंडल पदाधिकारियों के आने से कई जिलों में प्रशासनिक काम की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। सरकार युवा अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर विकास परियोजनाओं की निगरानी और लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान चाहती है।

इन नई पोस्टिंग्स से यह साफ दिखता है कि बिहार सरकार चुनावी साल में प्रशासन को और प्रभावी बनाने पर फोकस कर रही है। नए अधिकारी अपनी नई जिम्मेदारियों के साथ अपने अपने क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने की कोशिश करेंगे।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story