Begin typing your search above and press return to search.

Bihar IAS - IPS Transfer: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भोजपुर और नवादा में हुई नए DM- SP की पोस्टिंग, जानिए किन अफसरों को मिली जिम्मेदारी

Bihar IAS-IPS Transfer: चुनाव आयोग (Election Commission) के आदेश के बाद बिहार सरकार ने भोजपुर और नवादा जिले में नए जिलाधिकारी (DM ) और पुलिस अधीक्षक (SP ) की तैनाती की गयी हैं.

Bihar IAS - IPS Transfer: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भोजपुर और नवादा में हुई नए DM- SP की पोस्टिंग, जानिए किन अफसरों को मिली जिम्मेदारी
X
By Neha Yadav

Bihar IAS-IPS Transfer: चुनाव आयोग (Election Commission) के आदेश के बाद बिहार सरकार ने भोजपुर और नवादा जिले में नए जिलाधिकारी (DM ) और पुलिस अधीक्षक (SP ) की तैनाती की गयी हैं.

आईएएस महेंद्र कुमार होंगे भोजपुर के नए डीएम

इस सम्बद्ध में बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) द्वारा गुरुवार को आदेश जारी किया गया. जारी आदेश के अनुसार साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी महेंद्र कुमार (IAS Mahendra Kumar) को भोजपुर का नया डीएम बनाया गया है. आईएएस महेंद्र कुमार 2011 बैच के अफसर हैं. वहीँ 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह (IPS Neeraj Kumar Singh) नए एसपी होंगे.

ये होंगे नवादा के नए डीएम-एसपी

समाज कल्याण के निदेशक आईएएस प्रशांत कुमार (IAS Prashant Kumar) को नवादा का नया डीएम नियुक्त किया गया है. प्रशांत कुमार 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय शर्मा (IPS Kartikeya Sharma) नए एसपी होंगे. कार्तिकेय शर्मा काफी तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं.

दो दिन पहले हटाए गए थे नवादा और भोजपुर के अफसर

बता दें दो दिन पहले चुनाव आयोग ने भोजपुर और नवादा के डीएम व एसपी को एसओपी के उलंग्घन और लापरवाही के मामले में कार्रवाई करते हुए हटाने का आदेश दिया था. साथ ही किसी भी चुनावी ड्यूटी में न लगाने का निर्देश दिया था. आदेश के बाद भोजपुर डीएम राजकुमार, नवादा डीएम आशुतोष वर्मा, भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव और नवादा के एसपी अम्ब्रीश राहुल को तत्काल हटा दिया गया था.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story