Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Hospital Janta Darbar : सरकारी अस्पतालों में अब लगेगा जनता दरबार : मरीज सीधे कर सकेंगे शिकायत मौके पर होगा समाधान, पढ़े पूरी खबर

Bihar Hospital Janta Darbar : बिहार की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, अब बिहार के सरकारी अस्पतालो में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अपनी परेशानियो के लिए भटकना नही पड़ेगा

Bihar Hospital Janta Darbar : सरकारी अस्पतालों में अब लगेगा जनता दरबार : मरीज सीधे कर सकेंगे शिकायत मौके पर होगा समाधान, पढ़े पूरी खबर
X

Bihar Hospital Janta Darbar : सरकारी अस्पतालों में अब लगेगा जनता दरबार : मरीज सीधे कर सकेंगे शिकायत मौके पर होगा समाधान, पढ़े पूरी खबर

By UMA

पटना : Bihar Hospital Janta Darbar : बिहार की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, अब बिहार के सरकारी अस्पतालो में इलाज कराने आने वाले मरीजों को अपनी परेशानियो के लिए भटकना नही पड़ेगा स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने आदेश जारी किया है की अब हर सरकारी अस्पताल में जनता दरबार लगाया जाएगा, जहां मरीज और उनके परिजन सीधे अपनी बात रख सकेंगे

हफ्ते में दो दिन लगेगा दरबार

नए फरमान के मुताबिक, राज्य के सभी सरकारी अस्पतालो मे हर हफ्ते सोमवार और शुक्रवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा अस्पताल के बड़े अधिकारी और डॉक्टर खुद वहा मौजूद रहेंगे, इस व्यवस्था का सबसे बड़ा फायदा यह होगा की मरीजो को छोटी मोटी शिकायतो के लिए ऊपरी दफ्तरो के चक्कर नही काटने पड़ेंगे और अस्पताल परिसर मे ही उनकी समस्या का समाधान हो जायेगा

अस्पताल के बड़े डॉक्टरो की होगी जिम्मेदारी

स्वास्थ्य विभाग ने कहा है की जनता दरबार मे अस्पताल के हेड और प्रशासनिक जिम्मेदारी संभाल रहे डॉक्टरो को खुद वहा बैठना होगा, उन्हे मरीजो की शिकायते सुननी होंगी, और उसका तुरंत समाधान भी करना होगा, अगर कोई मरीज इलाज में लापरवाही, सफाई की कमी या दवाओ की किल्लत की शिकायत करता है, तो उस पर क्या कार्रवाई हुई, इसका हिसाब भी देना होगा

सात निश्चय-3 के तहत मिली सौगात

यह नई पहल मुख्यमंत्री के सात निश्चय-3 योजना के सब का सम्मान जीवन आसान कार्यक्रम का हिस्सा है, स्वास्थ्य सचिव का मानना है की इस योजना से अस्पतालों के कामकाज पारदर्शी बनेंगे और डॉक्टरों व कर्मचारियो की जिम्मेदारी भी तय होगी इससे आम जनता का सरकारी अस्पतालो पर भरोसा बढ़ेगा

रजिस्टर में दर्ज होगी सभी शिकायत

सभी अस्पतालो को निर्देश दिए गए हैं की वो हर दिन एक शिकायत रजिस्टर मेंटेन करे इसमे मरीज की शिकायत, उस पर अधिकारियो द्वारा लिया गया एक्शन और समाधान की पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी, मरीज यह भी बता सकेंगे की उन्हे अस्पताल में किस तरह के सुधार की जरूरत होती है, इस डेटा के आधार पर आने वाले समय में अस्पतालों की सुविधाओ में बदलाव किया जाएगा

Next Story