Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Govt Jobs 2026 : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला : नौकरियों का बंद पिटारा खुला, कृषि से लेकर प्रोफेसर तक के पदों पर बंपर बहाली को मिली मंजूरी

सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है, बिहार सरकार ने अलग-अलग विभागों में खाली पड़े सैकड़ों पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को हरी झण्डी दिखा दी हैं

Bihar Govt Jobs 2026 : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला : नौकरियों का बंद पिटारा खुला, कृषि से लेकर प्रोफेसर तक के पदों पर बंपर बहाली को मिली मंजूरी
X

Bihar Govt Jobs 2026 : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला : नौकरियों का बंद पिटारा खुला, कृषि से लेकर प्रोफेसर तक के पदों पर बंपर बहाली को मिली मंजूरी

By UMA

Bihar Cabinet Meeting Decisions : पटना : सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है, बिहार सरकार ने अलग-अलग विभागों में खाली पड़े सैकड़ों पदों पर भर्ती के प्रस्ताव को हरी झण्डी दिखा दी हैं, सबसे ज्यादा बहाली कृषि विभाग में होगी, जहाँ 694 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी, इसके साथ ही डेयरी, मत्स्य और पशु संसाधन विभाग में भी 200 नए पदों की मंजूरी मिली है, लंबे समय से इन विभागों में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह फैसला किसी तोहफे से कम नहीं

Bihar Cabinet Meeting Decisions : शिक्षा संस्थानों और हाई कोर्ट में नियुक्तियां

कैबिनेट ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा फैसला लिया हैं, राजकीय पॉलिटेक्निक, बगहा के बेहतर संचालन के लिए कुल 106 नए पदों को मंजूरी दी गई है, इनमें प्रिंसिपल, विभागाध्यक्ष और प्रोफेसरों के 45 शिक्षा पद और 61 गैर-शैक्षणिक पद शामिल हैं, इसके अलावा पटना हाई कोर्ट में संविदा के आधार पर चार विधि सहायकों की भर्ती की जाएगी, जबकि पहले से तैनात 45 विधि लिपिकों का पद का नाम बदलकर अब विधि सहायक कर दिया गया है

मुंबई में बनेगा बिहार भवन, सोन नदी पर हुआ जल समझौता

इन भर्तियों के अलावा नीतीश सरकार ने बुनियादी ढांचे और विकास से जुड़े कई अहम फैसले लिए हैं, अब मुंबई में 314 करोड़ रुपये बड़ी लागत से एक भव्य बिहार भवन बनाया जाएगा, और वहीं, बिहार और झारखंड के बीच सोन नदी के पानी के बंटवारे को लेकर चल रहा पुराना विवाद भी सुलझ गया है, एमओयू के तहत कुल पानी में से 5.75 मिलियन एकड़ फीट बिहार को और 2 मिलियन एकड़ फीट झारखंड को दिया जायेगा

गया को मिलेगी 24 घंटे बिजली और विकास की नई रफ्तार

गया में बन रहे इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को बिना किसी रुकावट के बिजली देने के लिए सरकार ने 33 करोड़ 29 लाख रुपये को मंजूरी दी है, इसके लिए चंदौती ग्रिड से विशेष बिजली लाइन बिछाई जाएगी और साथ ही, वन और पर्यावरण से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के लिए एक रिटायर्ड वन अधिकारी को सलाह देने के लिए संविदा पर रखा जाएगा

Next Story