Bihar Govt. Holiday List: इस साल छुट्टियां ही छुट्टियां... सरकार ने जारी की 2026 की छुट्टियों की लिस्ट, जानिए कब-कब है अवकाश
Bihar Govt. Holiday List: बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए साल 2026 की छुट्टियों का ऐलान कर दिया(Bihar Govt. Holiday List) है. इस बार छुट्टियों की भरमार है. साल 2026 में सरकारी कर्मचारियों को कुल 44 दिन की छुट्टी दी गई है.

Bihar Govt. Holiday List: पटना: बिहार सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए साल 2026 की छुट्टियों का ऐलान कर दिया(Bihar Govt. Holiday List) है. इस बार छुट्टियों की भरमार है. साल 2026 में सरकारी कर्मचारियों को कुल 44 दिन की छुट्टी दी गई है.
बिहार सरकार ने 2026 के लिए 44 सरकारी छुट्टियों की सूची जारी की है. जिसमे होली, ईद, दिवाली, दुर्गा पूजा, महाशिवरात्रि, बुद्ध पूर्णिमा, क्रिसमस, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस जैसे सभी प्रमुख त्योहार और विशेष दिन की छुट्टियां शामिल है. हालाँकि त्योहारों की कुछ छुट्टियां तिथियों के अनुसार बदल सकती है. एनआई एक्ट, 1881 के तहत कुल 24 छुट्टियों की घोषणा की गई है. इन 24 छुट्टियों में से चार छुट्टियां रविवार को पड़ रही हैं.
11 दिन का सामान्य अवकाश रहेगा. इसके अलावा 15 दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. बैंक कर्मचारियों के लिए भी इस सूची में महत्वपूर्ण प्रावधान शामिल है. 1 अप्रैल 2026 को वार्षिक बैंक लेखा बंदी (Annual Closing) के कारण सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
सभी 17 दिनों का ऐच्छिक या प्रतिबंधित अवकाश दिया गया है. इसके तहत कर्मचारी अपनी जरूरत के अनुसार इन 17 दिनों में अवकाश ले सकेंगे. यह अवकाश धार्मिक और सांस्कृतिक पर्वों के लिए दी जाती है. कर्पूरी ठाकुर जयंती, अंतिम श्रावणी सोमवार, दुर्गा पूजा कलश स्थापना,मुहर्रम आदि त्योहारों के लिए दिया जाता है.
देखिये छुट्टियों की लिस्ट- Bihar Govt. Holiday List
