Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, अब तक 5 की मौत, CM नीतीश ने स्थिति लिया जायजा

Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. जीवन अस्त व्यस्त हो चूका है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में नदियों के जलस्तर बढे हुए हैं.

Bihar Flood News: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात, अब तक 5 की मौत, CM नीतीश ने स्थिति लिया जायजा
X
By Neha Yadav

Bihar Flood News: पटना: बिहार में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं. जीवन अस्त व्यस्त हो चूका है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में नदियों के जलस्तर बढे हुए हैं. नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नीचले इलाके लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. अब तक बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ, 5.35 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ की स्थिति जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने बाढ़ स्थिति का लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना और वैशाली जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण बनी बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया. इस douranउप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार तथा मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार उपस्थित थे.

अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहे. निचले इलाकों में जहाँ पानी बढ़ रहा है, संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. जिलाधिकारी सतत् निगरानी करते रहें.

उन्होंने कहा कि अभियंतागण पूरी तरह अलर्ट रहें और वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप करते रहें. आपदा प्रबंधन विभाग सतत् अनुश्रवण करते रहें कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो. बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों को एस०ओ०पी० के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध करायी जाय.

लोगों को तुरंत राहत पहुँचाया जाए

साथ ही मानक संचालन प्रक्रिया (एस०ओ०पी०) के अनुसार सभी जिलों एवं संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं जिसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय. नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स/फूड पैकेट्स, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी व्यवस्था रखें ताकि लोगों को तुरंत राहत पहुँचाया जा सके.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story